हिसार : संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह के आदेशानुसार छाजुराम शिक्षण महाविद्यालय बीएड कॉलेज में नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान कॉलेज स्टाफ के साथ नगर निगम के सीएसआई राजकुमार, सीटीएल प्रदीप जाखड़, टैक्क्नीकल एक्सपर्ट जसबीर कूण्डू, एएसआई रोहित उपस्थित रहें। छाजुराम शिक्षण महाविद्यालय बीएड कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. उर्मिला मलिक ने जागरूकता रैली के दौरान कहा कि हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहरवासी घरों से निकले वाले गीले व सुखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालें। रैली में शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीएसआई राजकुमार ने कहा कि शहरवासी सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें और खरीददारी के लिए कपड़े का थैला प्रयोग करें। बाजार से सामान खरीदतें समय दुकानदार को पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के थैला देने के कहें। इस दौरान शिक्षण संस्थान के प्रांगण में पौधारोपण कर संदेश दिया कि शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए। स्वच्छ वातावरण के लिए पौधरोपण बहुत आवश्यक हैं।

जागरूकता रैली के दौरान देशवासियों को हरा व नीला रंग के डस्टबिन रखने की जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि घरों में जो भी कचरा निकला जाता उसको अलग-अलग डस्टबिन में डालें जिसमें हरे रंग डस्टबिन में गीला कचरा, नीले में सुखा कचरा डालें और इन्हें कचरा संग्रहण के वाहनों में अलग-अलग डालें। इस दौरान कॉलेज प्रांगण से लेकर आजाद नगर नहर चौक तक रैली के माध्यम से शहरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने व खरीददारी करने जाते समय अपने साथ कपड़े के थैला ले जाकर प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ शहरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई।
About The Author














