हिसार : नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी से मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ टीटू ने हिसार में मेयर पद के लिए नामांकन भरा । नामांकन से पूर्व उन्होंने हिसार में चुनाव के लिए मुख्य चुनाव कार्यालय कांग्रेस हिसार में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हवन यज्ञ द्वारा किया। हवन में उकलाना हल्के से विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर हल्का से विधायक चंद्र प्रकाश , नारनौंद से विधायक जस्सी पेटवाड़ एवं सीनियर प्रदेश प्रवक्ता बजरंगदास गर्ग ने यजमान के रूप में उपस्थित रहे ।
हवन के पश्चात कांग्रेसी नेताओं की उपस्थिति में लघु सचिवालय में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान मुख्य रूप से हिसार लोकसभा के सांसद जयप्रकाश उर्फ जेपी उपस्थित रहे।
जयप्रकाश ने कहा कि आज हिसार की जनता ने बीजेपी का राज देख लिया है। आज शहर में जिधर देखो उधर जाम की स्थिति बनी हुई है। शहर में थोड़ी सी बरसात के बाद ही हर चौक पर जल भराव की स्थिति बहुत भयावाहक है। हिसार नगर निगम के सारे सीवर लाइन जाम पड़े हैं। शहर के विकास नाम पर सिर्फ लीपा पोती चल रही है और चौक चौराहे के नाम बदले जा रहे है। निगम में लोग आए दिन छोटे-छोटे कामों के लिए सौ -सौ बार चक्कर काट रहे हैं, प्रॉपर्टी टैक्स के झोल -झमेले ने जनता को परेशान कर रखा है। जनता को अपनी ही प्रॉपर्टी के टैक्स को जमा करने के लिए दर-बदर की ठोकरे खाने के लिए परेशान हो रहे हैं। इन सब समस्याओं ने आज शहर को अंदर से खोखला कर दिया है, आज शहर को ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो शहर को पुनः जीवित कर सके। और यह काम केवल कांग्रेस पार्टी और उसके मेयर पद के प्रत्याशी कृष्ण सिंगला उर्फ टीटू ही कर सकते हैं। कृष्ण सिंगला पहले भी हिसार में जब चेयरमैन के पद पर तो उन्होंने हिसार को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था । इस बार हिसार की जनता एक बार फिर कृष्ण सिंगला उर्फ टीटू को अपना आशीर्वाद देने जा रही है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मवीर गोयत, युवा नेता रवि भूटानी ,वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार गोयल क्रांतिकारी, महिला नेत्री विमला तरड़, वरिष्ठ नेता शैलेश वर्मा,वरिष्ठ नेता अनुप सिंह सरसाना, एडवोकेट योगेश कुमार, अजय जाखड़ गगन खेड़ी, एडवोकेट मनदीप बिश्नोई, दर्शन सोढ़ी, आशीष शीले, रेखा बंसल, नरेंद्र गर्ग, कुसुम, जतिन शर्मा, शर्मीला,डॉ भूप सिंह घोडेला, मन्नू अग्रवाल, लक्ष्मी रंगा, कविता ख्यालिया, श्यामलाल विकाश कुमार, संदीप कुमार खटक, सत्यवान रोहित रामफल,वरिष्ठ नेता सुखबीर डूडी,राहुल मक्कड़, आशीष कुमार कुकी एस.सी विभाग प्रदेश सचिव अनुपाल भुक्कल,सोमबीर लाम्बा, कृष्ण सिंगल, वरिष्ठ नेता वज़ीर सिंह पूनिया,सतीश कुमार भाटिया, सुरेश कुमार पंघाल सुबीर सिंह ख्यालिया, वरिष्ठ नेता अमर गुप्ता, वरिष्ठ महिला नेत्री कृष्णा दुग्गल,महिला नेत्री सरोज श्योराण, युवा नेता अमन पूनिया, मीरा लोट, नरेंद्र लाडवा निरंजन कुमार गोयल अजमेर नायक, पूर्व अल्पसंख्यक चेयरमैन विक्टर डेविड।राममेहर चौहान, सुरेश कुमार वाल्मीकि, रामकुमार जांगड़ा, गीता आहूजा, वज़ीर सिंह बुडानिया,इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
About The Author














