हिसार : जिला प्रशासन की ओर से नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक खास बैठक उपायुक्त अनीश यादव की मौजूदगी में लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में की गई है। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ सपना गहलावत, बरवाला के एसडीएम डॉ वेद प्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज, डॉ तरुण भी मौजूद रहे।
जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दीपक भारद्वाज ने उपायुक्त अनीश यादव के समक्ष जिला में चिन्हित किए गए नशा पीड़ितों के संबंध में संकलित हुए डेटा का ब्यौरा दिया।

उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक के दौरान हांसी एसडीएम राजेश खौथ द्वारा मसूदपुर गांव में लगाएं गए नशा मुक्ति अभियान के कैंप बारे भी चर्चा की। बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशा पीड़ितों की काउंसलिंग और नशे के व्यापारियों को ट्रेस करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जो गूगल फॉर्म तैयार करवाया गया था, उस पर डेटा को नियमित अपडेट करवाया जाएं। बकायदा, स्वास्थ्य विभाग इसे लेकर नशा मुक्ति केंद्र संचालकों के साथ साथ जिला में चल रहे मानसिक रोग विशेषज्ञों से संबंधित अस्पताल में नशा पीड़ितों की ओपीडी से डेटा लेकर भी इस संबंध में पोर्टल पर दर्ज करने की बात कही। एसडीएम राजेश खोथ ने हांसी के मसूदपुर में लगाए गए कैंप के बारे में बताया कि कैंप के दौरान अलग अलग लोगों से बातचीत करते हुए जो जानकारी ली गई थी, उसे पोर्टल पर अपलोड किया गया है। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए पुलिस के साथ मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों को खास अभियान चलाने के निर्देश दिए जा चुके हैं, जिला में इस दिशा में संबंधित उपमंडल अधिकारी भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर खास रूपरेखा बनाते हुए कार्य करें।
About The Author














