हिसार : हरियाणा में हर घर में नल और उसमें स्वच्छ जल पहुंचे, इसके लिए यहां की सरकार लगातार काम कर रही है। इतना ही नहीं, पेयजल लोगों को साफ सुथरा और तय पैमाने पर आधारित मिले, इसके लिए भी खास तौर पर फोकस करने के निर्देश प्रदेश के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए गए है। यह बात हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहीं।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा भी राजस्थान के उदयपुर में आज से शुरू हुए दो दिवसीय अखिल भारतीय जल सुरक्षित राष्ट्र विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में शिरकत कर रहे है। 19 फरवरी तक चलने वाले दो दिवसीय अखिल भारतीय जल सुरक्षित राष्ट्र विषय पर राष्ट्रीय कांफ्रेंस हो रही है, इस कांफ्रेंस में देश के सभी राज्यों के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्रियों द्वारा शिरकत करते हुए अपने विचार साझा किये जा रहे है। उनके साथ प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भी कॉन्फ्रेंस में शिरकत कर रही है। उन्होंने सिंचाई के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गए कदमों के ब्यौरा दिया।

कांफ्रेंस 2047-विकसित भारत के परिप्रेक्ष्य में रखी गई है। कांफ्रेंस के माध्यम से अलग अलग पहलुओं पर मंथन हो रहा है। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश सरकार द्वारा भी जल के क्षेत्र में अलग अलग गतिविधियों को हरियाणा में किया जा रहा है। इसी के तहत प्रदेश के शहरी इलाके के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है, ताकि स्वच्छ पेयजल हर किसी को मिले। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वैसे तो पानी की कमी है, लेकिन कुशल प्रबंधन के जरिये और सरकार की सकारात्मक सोच ने परिस्थितियों को बदला है। डार्क जोन एरिया के लिए खास योजना बनाई गई है, साथ ही जलघरों में अच्छी व्यवस्था हो इसके लिए भी खास तकनीक के जरिये काम किया जा रहा है।
उन्होंने इस बीच जल स्थिरता और सुरक्षा के नजरिए से उठाए गए कदमों के साथ साथ हर घर नल, हर घर जल, जल जीवन मिशन के विस्तार को लेकर हरियाणा में अब तक अचीव किये गए टारगेट के बारे में भी बताया। वहीं, इस दौरान 100 प्रतिशत उपचारित अपशिष्ट जल का पुन: उपयोग करने, हरियाणा राज्य में अमृत-2 योजना के तहत चुने गए 44 शहरों में 5-सितारा रेटिंग के साथ ऊर्जा कुशल पंपिंग उपकरण लगाने तथा 2047 तक जल सुरक्षित राज्य का लक्ष्य प्राप्त करने जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रखी।
About The Author














