कुरुक्षेत्र : मुख्यमंत्री नाब सैनी ने कहा कि जिन युवाओं ने डिग्री ली है उन्हें शुभकामनाएं हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी को समाज विज्ञान संकाय के डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डि.लिट) की मानद उपाधि से नवाजा गया.
जब उनसे पूछा गया कि करनाल के बड़े नेता आज भाजपा का दामन थाम रहे हैं तो उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस में कुछ रहा नहीं है, इसलिए लोग भारतीय जनता पार्टी की तरफ आ रहे हैं. भाजपा ईमानदारी की तरफ आगे बढ़ रही है और विकसित भारत की ओर भाजपा दिन प्रतिदिन आगे बढ़ती जा रही है। लोग बड़ी तेजी भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। जो लोग भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं उन सभी का पार्टी में स्वागत है ।
2 मार्च को स्थानीय निकाय चुनाव होंगे चुनाव चल रहे हैं 2 मार्च को पोल होगा, कल नामांकन का अंतिम दिन था। आज सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक भी बुलाई हुई है नगर पालिका, मेयर के सभी पदों की प्रत्याशियों बैठक बुलाई हुई है।

दिल्ली में भाजपा का शपथ ग्रहण समारोह होगा दिल्ली के लोग साधुवाद हैं कि मोदी जी की नीतियों का स्वीकार किया है और उनकी नीतियों पर मोहर लगाई है। झूठ का पर्दाफाश दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है। मोदी जी के नेतृत्व में कमल का बड़ा मैंडेट दिल्ली की जनता ने दिया है।
राहुल गांधी के बारे में जब उनसे पूछा गया कि वह कह रहे हैं सबसे ज्यादा बेरोजगार हरियाणा के हैं जिन्हें अमेरिका से डीपोर्ट किया गया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ट्वीट मास्टर है उन्हें धरातल के बारे में कुछ नहीं पता। जिस प्रकार का कांग्रेस के अंदर दृश्य है कांग्रेस केवल खाली बातें करती है। केजरीवाल ने कितना झूठ बोला और वह भी उसने कांग्रेस से सीखा है, केजरीवाल ने दिल्ली के अंदर बड़ा झूठ बोला और जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया काम कुछ होता नहीं खाली बात करते रहते हैं।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 34 वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी को समाज विज्ञान संकाय के डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (डि.लिट) की मानद उपाधि से नवाजा गया.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सबसे डिग्री लेने वालों को बधाई । यह सपनों की उड़ान हौसलों की पहचान है।
केवल डिग्री नहीं है आपकी मेहनत का परिणाम है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय। भारत में अलग पहचान है आज हरियाणा की। सबसे पहले नई शिक्षा नीति को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में लागू किया है। मुझे आज इस अवसर के ऊपर यह बताते हुए बड़ी खुशी भी हो रही है मैं जब कई कॉलेजों में मेरा जाना होगा लगातार किसी न किसी कहीं ना कहीं कॉलेज के अंदर हम जाते हैं वह एजुकेशन से वंचित रह जाती थी उनका मन करता था कि हम पढ़े और आगे बढे आज परिस्थितियों इस प्रकार की सामने आई थी की मां-बाप दूर नहीं भेज सकता था और लड़किया शिक्षा से वंचित रह जाती है हरियाणा का पूरा एक रोड में तैयार किया और रोड मैप तैयार करके हर 20 किलोमीटर के ऊपर एक राज्य के महाविद्यालय खुल गया।
पहला बजट अभी प्रस्तुत करेंगे क्योंकि अभी चुनाव चल रहा है चुनाव के बाद हमने थोड़ा इसको पीछे किया है बजट को यह 7 मार्च से शुरू होगा और इस बजट के अंदर हमने सुझाव लिए हैं। नौकरी लेने के लिए भी मां-बाप को किसी विधायक किसी मंत्री किसी मुख्यमंत्री के चक्कर काटने पड़ते थे ध्यान में करके सोचिए जो समय था हर समय लंबा भी नहीं था यह 2014 से पहले का समय था एक नौकरी लेने के लिए हमें विधायक के चक्कर काटने पड़ते थे मंत्री के पास जाना पड़ता था या मुख्यमंत्री के तब जाकर मां-बाप की मेरे बेटे को बच्चों को बच्चों को नौकरी लग जाएगी। आज विश्वास युवाओं के अंदर बढ़ा है। आज हमने आपको युवाओं को बिना खर्च पर्ची के नौकरी दी है, आने वाले दिनों में 2 लाख और नई नौकरी बिना खर्ची पर्ची के देने की तैयारी हमारी सरकार कर रही है- नायब सैनी मुख्यमंत्री
कुरुक्षेत्र- प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने मीटिंग से पहले की प्रेस वार्ता कहा लोकसभा ,विधानसभा की तर्ज पर भाजपा लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव, चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं के शामिल होने जताई संभावना,।अंबाला में बदली गई प्रत्याशियों की सूची पर बोले हमारे संज्ञान में नेताओं की नाराजगी आई तो हमने सूची को बदला।
कुरुक्षेत्र जिला भाजपा कार्यालय में आज निकाय चुनाव को लेकर भाजपा की प्रदेश स्तरीय मीटिंग होने जा रही है जिसमें प्रदेश के सभी मंत्री विधायक व मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस मीटिंग से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना सदा उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है जिसको जनता अब समझ चुकी है।
उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि भाजपा या चुनाव लोकसभा व विधानसभा की तर्ज पर लड़ेगी, इसी के साथ उन्होंने चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं के आने पर भी संभावना जताई। उन्होंने कहा कि यह चुनाव 10 दिन का है और जरूरत पड़ने पर अगर किसी प्रत्याशी को किसी बड़े नेता द्वारा चुनाव प्रचार की जरूरत महसूस होगी तो बड़े नेता चुनाव प्रचार में जरूर शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है जिससे विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी- प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली
About The Author














