हिसार : जनवादी लेखक हरियाणा संचालन समिति की बैठक सूबेसिंह स्मारक में डॉ. रणबीर सिंह दहिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए। जनवादी लेखक हरियाणा संचालन समिति के सदस्य सरदानन्द राजली ने बताया की 22 व 23 फरवरी को जाट धर्मशाला हिसार में होने वाले जनवादी लेखक संघ के राज्य सम्मेलन की तैयारियों के लिए रूपरेखा तय की गई। जिला वाइज लेखकों की ड्यूटियां लगाई गई। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए काम का बंटवारा किया गया। अलग-अलग टीमें बनाकर लेखक साथियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। जलेस हरियाणा सम्मेलन में सैंकड़ों लेखक, कवि, पत्रकार, साहित्यकार विद्वान दो दिन विचार-विमर्श करेंगे और जलेस हरियाणा की नई राज्य कमेटी का चुनाव करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य सम्मेलन के पहले दिन 22 फरवरी को जाट धर्मशाला हिसार में सुबह 11 बजे खुला सत्र होगा उसको संबोधित करने के लिए जलेस केंद्रीय कमेटी के महासचिव संजीव कुमार व केंद्रीय अध्यक्ष चंचल चौहान पहुंचेंगे। खुले सत्र के बाद विधिवत रुप से उद्घाटन होने के बाद दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन चलेगा। समापन भाषण देने जलेस केंद्रीय कमेटी के संयुक्त सचिव डॉ. संदीप मील पहुंचेंगे। सम्मेलन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में मास्टर रोहतास, प्रमोद गौरी, जयपाल सिंह, मंगतराम शास्त्री, मनजीत राठी, विनोद सिल्ला, दीपक वोहरा, सुशीला बहबलपुर, मनीषा, मास्टर रामकुमार, ऋषिकेश राजली आदि शामिल रहे।
About The Author














