हिसार : जनवादी लेखक संघ के राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बनाईं गई स्वागत समिति की बैठक सूबेसिंह स्मारक में वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वागत समिति के चेयरमैन इकबाल सिंह एंव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं संरक्षक डॉ. रोशनलाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। स्वागत समिति का संचालन जलेस हिसार के सचिव मास्टर रामकुमार तंवर एंव ऋषिकेश राजली ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत समिति के चैयरमेन इकबाल सिंह व स्वागत समिति के संरक्षक डॉ. रोशनलाल ने जारी संयुक्त प्रेस बयान में बताया कि सम्मेलन में हिसार की धरती पर हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आने वाले विद्वान विचार विमर्श करेंगे।

यहां किसी प्रकार की कोई कमी ना आए, उनकी तैयारी को लेकर स्वागत कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। 22-23 फरवरी को जनवादी लेखक संघ, हरियाणा के राज्य सम्मेलन की तैयारियों के लिए स्वागत समिति की बैठक में विभिन्न जन संगठन, समिति और मंच के गणमान्य पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन वाइज साथियों की ड्यूटियां लगाई गई। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अलग अलग कमेटियां बनाकर काम का बंटवारा करके सबको जिम्मेदारी सौंपी गई। हरियाणा भर से होने राज्य सम्मेलन 22-23 फरवरी को सैंकड़ों लेखक, कवि, साहित्यकार, विद्वान दो दिन विचार-विमर्श करेंगे। हम हिसार की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कभी महसूस नहीं होने देंगे। कवि, लेखक, साहित्यकार और विद्वान साथियों के रहने-ठहरने, खाने-पीने के सभी इंतजाम हम हिसार के मानवतावादी, प्रगतिशील लोग सब मिलकर करेंगे। हिसार की तरफ से हम किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने देंगे। 22 फरवरी को जाट धर्मशाला हिसार में सुबह 11 बजे खुला सत्र होगा। उसमें हिसार के गणमान्य व्यक्ति, शिक्षाविद, पत्रकार एवं जनसंगठनों के लोग शामिल रहेंगे।
स्वागत समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार इकबाल ने बताया कि 20 फरवरी को राज्य सम्मेलन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जाट धर्मशाला में बुलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में डॉ. रमेश चन्द्र, डॉ. हितेष कुमार, प्रो.अतरसिंह, डॉ. अर्जुन सिंह राणा, सरदानन्द राजली, बलबीर सिंह मुंडे, कामरेड सुरेश कुमार, मनोहरलाल जाखड़, डॉ. धर्मसिंह, नरेश गौतम, दिनेश सिवाच, अनिल शर्मा, शकुंतला जाखड़, निर्मला देवी, महावीर कुलेरी, मुकेश कुमार, सुरेश गिरधर, सुखदेव बूरा, निखिल राजली आदि शामिल रहे।
About The Author














