वार्ड नंबर 09 प्रत्याशी श्रीमती पिंकी रानी जी का संकल्प – ये समस्याएं हैं, जिनका समाधान हुवैगा।
यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि जनसेवा और वार्ड के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है! 🙌
1) हर नागरिक की आवाज़ को बुलंद करना.
2) स्वच्छ, सुंदर और विकसित वार्ड का निर्माण 3) शिव नगर, तरसेम नगर, नेता कॉलोनी, हनुमान कॉलोनी (काली देवी मंदिर) वासियों को सैक्टर मैं रास्ता दिवाणा।
4) सिवरेज की समस्याओ खातर मोटी लाइन डलवाकर स्थाई समाधान हुवैगा ।
5) पाणी, बिजली आर सड़को का निर्माण करवाणा।
6) वार्ड नंबर की जितणी भी धर्मशालाएं सैं उणका सौंदर्यकरण तेजी तै कराया जावैगा।
7) वार्ड मैं नशा घणा बिकै सै इस समस्या का स्थाई समधान हुवैगा।
8) सेक्टर 1-4 रोड़ पै छोरिया खातर स्कूल आर कॉलेज खोलण की मांग सरकार तै करी जावैगी।
9) रामनगर के तीनो रास्ते बंद चुके उनको खुलवाने का काम होगा।
10) सभी के लिए समान विकास और बेहतर सुविधाएँ 🙏आपका समर्थन, हमारी ताकत. आइए, वार्ड 09 को बेहतर और समृद्ध बनाने के इस मिशन में साथ दें!


About The Author














