हिसार : जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट पूज्य श्रीश्री 1008 श्री हरिओम जी महाराज ने कुरुक्षेत्र के केशव (थीम) पार्क में आगामी 18 से 27 मार्च, 2025 तक रखे गए नौ दिवसीय 1008 कुण्डीय शिव-शक्ति महायज्ञ को लेकर ब्रह्मसरोवर में महाकुंभ का पवित्र जल मिलाने के लिए 5000 लीटर के टैंकर को रवाना किया। इससे पूर्व उन्होंने महाकुम्भ में शिष्यों सहित स्नान किया और संगम के पवित्र जल के टैंकर को प्रयागराज से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना किया। यह जल 27 फरवरी को सुबह 11 बजे ब्रह्मसरोवर में डाला जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा भर से श्रद्धालु पहुंच कर ब्रह्मसरोवर में डुबकी लगाएंगे। श्री हरिओम जी महाराज ने बताया कि जो लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए नहीं पहुंच पाए वे 27 फरवरी को ब्रह्मसरोवर में महाकुंभ संगम का पवित्र जल डालने के बाद कुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकते हैं।

यह जानकारी 1008 कुण्डीय महायज्ञ के केंद्रीय मीडिया प्रभारी जेपी कौशिक घोघडिय़ा ने बताया कि 1008 कुंडीय महायज्ञ एक भव्य एवं दिव्य आयोजन है। 18 मार्च को महायज्ञ के शुभारम्भ अवसर पर कलश यात्रा में प्रदेश भर से शामिल होने वाली माताओं, बहनों पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी। हरियाणा में आज से पहले ना इतना भव्य 1008 कुण्डीय महायज्ञ पहली बार होने जा रहा है। इसलिए हरियाणा सहित आसपास प्रदेश के लोगों में भी महायज्ञ को लेकर भारी उत्सुकता है। श्रद्धालुओं में अपने परिजनों व पितरों के नाम से कुंड बनवाने व हवन में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन करवाने की मानो होड़ लगी है। श्रद्धालुओं की अनुमानित भारी भीड़ को देखते हुए ही सभी व्यवस्थाओं को भी चाक चौबंद किया जा रहा है। यह 1008 कुंडीय महायज्ञ भारत सहित पूरे विश्व को शांति और प्राकृतिक संतुलन में अहम भूमिका निभाएगा।
About The Author














