बलात्कार का दोषी राम रहीम फिलहाल पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ है. पैरोल पर बाहर आने के बाद उसे सत्संग भी करते हुए देखा गया है और अब उसका यह नया वीडियो सामने आया है.

राम रहीम का हाथ पकड़ काटा केक; बोली- जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर आप न मिलते
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम और उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हनीप्रीत राम रहीम का हाथ पकड़कर केट काटते हुए नजर आ रही है. दरअसल, यह केक हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर पूरे होने पर काटा गया. एकसाथ केट काटने के बाद राम रहीम ने हनीप्रीत को केक भी खिलाया और सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया. इसके बाद हनीप्रीत ने कुछ अलग अंदाज में शुक्रिया भी किया. हनीप्रीत ने कहा, कैसे आपकी शुक्रिया करूं, शब्द नहीं है, यह जिंदगी इतनी खूबसूरत नहीं होती अगर आप न मिलते.
About The Author














