भव्य श्री श्याम उत्सव 19 फरवरी 2023 रविवार को अग्रसेन भवन में होगा
हिसार- अग्रोहा विकास ट्रस्ट वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने श्याम भक्तों की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि श्री श्याम जनता मंडल ट्रस्ट द्वारा रंगीला 52 वां श्री श्याम उत्सव अग्रसेन भवन में 19 फरवरी 2023 रविवार को दोपहर 2:00 बजे से देर रात तक जारी रहेगा। श्री श्याम उत्सव में बरेली की गायिका अंजलि द्विवेदी, दिल्ली से शीतल पांडे, केशव गर्ग हिसार द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। जिसमें भव्य फूलों की श्याम होली खेली जाएगी व ईत्र की वर्षा का कार्यक्रम रहेगा और श्याम बाबा की सुंदर-सुंदर झांकियां रहेगी। जिस कार्यक्रम में हजारों धर्म प्रेमी परिवार सहित भाग लेंगे। जिस में भव्य श्याम दरबार मंडल के प्रधान व कार्यक्रम संयोजक सचिन गर्ग के नेतृत्व में लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री व प्रमुख समाज सेवी श्रीमती सावित्री जिंदल, निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री भाई जय प्रकाश आदि मुख्य रूप से भाग लेंगे।

भव्य श्री श्याम उत्सव में छप्पन भोग, 21 सवामणी प्रसाद, पंचमेवा व फलों का प्रसाद लगाया जाएगा। सेवादारों द्वारा खान-पान, दूध, चाय की स्टालों की सेवा रहेगी और 300 श्याम भक्तों की जागरण में अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें अटूट भंडारा रहेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि बाबा खाटू श्याम जी का पूरे विश्व में डंका बज रहा है और बाबा के दरबार में जो भी भक्त दर्शन करने आता है हमेशा बाबाजी की विशेष कृपा उसके ऊपर व परिवार पर बनी रहती है। दुनिया में एक इकलौता दरबार है जहां लिखा हुआ है कि हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा है। सब के दुख श्री श्याम हर लेते हैं। इस पूरी दुनिया में श्री श्याम बाबा की जय जय कार हो रही है हम सबको श्री श्याम बाबा जी के आशीर्वाद से हर जरूरतमंद की ज्यादा से ज्यादा मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर श्याम जनता मंडल के प्रधान व कार्यक्रम संयोजक सचिन गर्ग,संरक्षक सुरेश जैन सिसाय वाले व एनके गोयल, महासचिव प्रवीण बंसल, कोषाध्यक्ष संजय कक्कड़, उपप्रधान अनिल पांडे, सह सचिव श्रवण गोयल, कटला रामलीला के पूर्व प्रधान सज्जन गुप्ता, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रोहा धाम निर्माण समिति के सदस्य ऋषि राज बुडाकिया, व्यापार मंडल के संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, बजरंग असरावां, दुनी चंद गोयल, प्रवीण गर्ग, सुनील गर्ग,अमित गर्ग, प्रवीण सहारण, आनन्द गोयल, प्रवीण सैनी, मनोज जैन, महावीर सिंगला,आर्यन सिंगल, सुरेश कुमार, सुधीर राठोर, अभिमन्यु बंसल, विनोद सोनी, नमन गोयल, सुरेश मय्यड़, विजय जैन, राजेश अग्रवाल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।
About The Author














