हिसार : जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने वेलेंटाइन-डे अलग अंदाज में हमेशा की तरह देशप्रेम व प्रभुप्रेम की भावना व प्रेरणा के साथ मनाया। सर्वप्रथम पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया व भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को इसी दिन फांसी की घोषणा हुई थी उन्हें नमन किया गया। रामपुरा मोहल्ला नजदीक गुलाटी हॉस्पिटल स्थित मां गंगादेवी हिन्दुस्तानी जनसेवा मिशन कार्यालय में युवाओं, बच्चों को देशभक्ति व प्रभु भक्ति की प्रेरणा के साथ राष्ट्रसेवा में आगे आने व नशे व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान करते हुए वेलेंटाइन-डे की जगह देशभक्तों व भगवान श्री राम के अलावा गुरु जनों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मनाने की प्रेरणा दी। राजेश हिन्दुस्तानी ने वहां युवाओं से देशभक्ति की नारे लगवाए व उनमें देशप्रेम की भावना व जोश भरा, पूरा दिन देशभक्ति के गीत चलते रहे।

हिन्दुस्तानी ने कहा कि प्रेम दिवस तो हर समय, हर घड़ी होता है अगर चाहे कोई देश से करे, भगवान से करे या अपने माता-पिता से करे और यही करना चाहिए जो अच्छे नेक कर्मों में माना जाता है और हमारी संस्कृति का भी हिस्सा है। इससे हमें माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद मिलता है और और समाज में सकारात्मकता बढ़ती है। इस मौके पर मुख्य रूप से इंद्रजीत सिंह, सुभाष, पवन अग्रवाल, हरीश, गोकल, कैलाश, आकाश, पवन, रमेश, गुड्डी, विद्या, कृष्णा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author














