हरियाणा के हिसार में सुरभि मानव कल्याण समिति व पटेल नगर व्यापारियों के सहयोग से पटेल नगर स्थित पंजाबी धर्मशाला में रामनवमी के शुभ अवसर पर आज प्रात: माता की चौकी लगाई गई। समिति के प्रधान सुरेन्द्र नारंग ने बताया कि एडीजीपी हिसार रेंज श्रीकांत जाधव ने माता की ज्योत प्रज्जवलित की। हिसार मंडल आयुक्त गीता भारती व नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने कंजक पूजन किया।

सभी अतिथियों ने आरती में भाग लिया। श्रद्धा जागरण ग्रुप ने महामाई की भेंटें गाई। गाई गई भेंटों में बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिये.. .., पोड़ी पोड़ी चढ़दा जा भक्ता जय माता दी करदा जा भक्ता.. .., मेरी झोली छोटी पड़ गई मां, इतना दिया तुने दाता.. .., चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है.. .. आदि प्रमुख रही। मंच संचालन सुदर्शन मुखीजा ने किया। सैंकड़ों लोगों ने माता के दरबार में माथा टेका। माता की चौकी के समापन पर 101 कन्या रुपी कंजकों का पूजन किया गया तथा उन्हें भोजन करवाया गया।

इस अवसर पर अमित मेहता, श्याम सुंदर, मधु, हरीश गांधी, गौरव बक्शी, अमित खनेजा, मोहनलाल, पंकज महतानी, हरीश छाबड़ा, बंटी फ्यूजन सैलून, नवीन बंसल, बसंत छाबड़ा, सुशील कुमार, हर्षा, ज्योति, नेहा, सुमन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
About The Author














