हिसार : गांव पनिहार निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया कि गांव में स्थित उनकी फर्म सरस्वती इंटरप्राइजिज के गोदाम में गत 11 अगस्त 2022 की रात्रि को चोरी हुई थी जिसमें एक एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, 2,51,000 रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी हो गया था।

इस संबंध में फर्म के मालिक राजकुमार ने आजाद नगर थाना में मुकदमा नं. 686 दिनांक 12 अगस्त 2022 को मुकदमा दर्ज करवा दिया था। राजकुमार ने बताया कि उनकी उक्त फर्म का बैंक ऑफ इंडिया, शाखा चौधरीवास में चालू खाता है और बैंक के माध्यम से उन्होंने फ्यूचर जनरली टोटल इंश्योरेंस सोल्युशंस से अपनी फर्म का बीमा पॉलिस नं. 0291204 से करवाया हुआ है। अपनी फर्म में हुई चोरी की सूचना व संबंधित दस्तावेज उन्होंने सबूतों सहित बैंक में उसी समय दे दिए थे और सभी दस्तावेज इंश्योरेंस कंपनी की ऑफिशियल मेल आईडी पर भी अपलोड कर दिए थे लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद अभी तक भी उन्हें इंश्योरेंस का क्लेम नहीं दिया गया है। वे इस संबंध में बैंक मैंनेजर से अनेक बार आग्रह कर चुके हैं

लेकिन हर बार वे टाल-मटोल कर देते हैं। राजकुमार ने बताया कि वे इंश्योरेंस क्लेम के लिए पिछले 6 महीने से बैंक के चक्कर काट रहे हैं और चोरी से उनका काफी आर्थिक नुकसान भी हो चुका है और उन्हें इसे लेकर मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ कर रहा है। अब उन्होंने इस संंबंध में एक शिकायत संख्या सीएम ऑफ/एन/2023/019941 के तहत दिनांक 15.2.2023 को दर्ज करवाकर उनके नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी से करवाने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
संलग्न : सी.एम. विंडो शिकायत की प्रति।
About The Author














