हिसार : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है, साथ ही खेल के माध्यम से समाज व देश का नाम रोशन करने का मौका भी मिलता है।

राजगढ रोड स्थित छाजूराम शिक्षा महाविद्यालय में दो दिवसीय 45वीं एथलेटिक मीट के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही। इन खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सुरेश व कविता को बेस्ट एथलीट चुना गया। डिप्टी स्पीकर ने कॉलेज में खेल सुविधाओं के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीवन में खेल एवं योगा का नियमित रूप से अपनाना चाहिए ताकि स्वास्थ्य ठीक बना रहे। कॉलेज स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए, जिससे नई प्रतिभाएं आगे आएं। हरियाणा के खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक तथा कॉमनवेल्थ जैसे अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर उत्कृष्ठï प्रदर्शन करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि युवा अवस्था से ही अपने निर्धारित किए गए क्षेत्र में जी-जान लगाकर मेहनत करें ताकि लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग के चेयरमैन सतबीर वर्मा, छाजू राम शिक्षण सोसायटी के प्रधान सतपाल पान्नू, कॉलेज प्राचार्य उर्मिला मलिक, पूर्व प्राचार्य आरएस मलिक, जीएस यादव, लॉ कॉलेज के प्राचार्य कृष्ण काजल, एडवोकेट जयमल सहित कॉलेज स्टॉफ एवं विद्यार्थी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
About The Author














