हिसार : तलवंडी राणा गांव में बाई पास पर दिए जा रहे धरने को उस समय पूरा बल मिला जब बरवाला ब्लॉक की 43 पंचायतों का समर्थन 8 सरपंचों ने सभी गांवों के प्रतिनिधि के रूप में दिया। इसके साथ ही इनेलो नेता चौ. अभय सिंह चौटाला भी धरने पर समर्थन देने पहुंचे। धरने पर पहुंचे 43 पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिसार-तलवंडी राणा रोड बंद हो जाने से सभी गांवों पर प्रभाव पड़ा है और सभी की दूरी 20 किलोमीटर तक बढ़ गई है जिससे हिसार आने-जाने वाले सभी ग्रामीणों के समय व पैसे की अतिरिक्त बर्बादी हो रही है। सरकार का यह कदम बिल्कुल नाजायज और गलत है। सरकार तुरंत प्रभाव से ग्रामीणों को समिति द्वारा सुझाया गया सबसे नजदीकी और सीधा रास्ता दे। प्रतिनिधि मंडल ने धरना संचालन के लिए 21 हजार रुपये सहयोग राशि भी दी।

धरने पर पहुंचे चौ. अभय चौटाला सिंह चौटाला ने कहा कि 100 साल पुराने सबसे व्यस्त एवं महत्वपूर्ण सडक़ मार्ग को बिना लोगों की परेशानियों को जाने इस प्रकार से बंद कर दिया जाना सरकार का बहुत ही गैर जिम्मेदाराना व अन्यायपूर्ण कदम है। हम इसकी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो ने अपने शासनकाल में इस रोड को चौड़ा करवाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि यहां के विधायक व मंत्री धरने पर अपना समर्थन देने की बात कर रहे हैं तो मैं उनका समर्थन तभी मानूंगा जब वे मेरे साथ विधानसभा में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएं। आगामी 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधासभा सत्र में वे सबसे पहले हिसार-बरवाला रोड का मुद्दा उठाएंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी का ग्रामीणों व धरने को पूर्ण समर्थन है। धरने पर लगातार जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी पहुंचेंगे इसके लिए मैंने उन्हें निर्देश दे दिए हैं। मैं भी धरने पर समय-समय पर आने की कोशिश करूंगा। अभय चौटाला ने भी 21 हजार रुपये की सहयोग राशि धरना संचालन के लिए दी। इसके बाद वे बंद रोड को देखने भी गए और बारीकी से वहां का मुआयना किया। उन्होंने समिति व ग्रामीणों को कहा कि बहरी सरकार को सुनाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखें।

बरवाला रोड बचाओ संघर्ष समिति के प्रधान एडवोकेट ओमप्रकाश कोहली ने चौ. अभय चौटाला को पूरे मामले से अवगत करवाया और उन्हें रोड बंद हो जाने से ग्रामीणों पर पड़ रहे प्रभाव को विस्तार से बताया। तीन से चार गुणा दूरी बढ़ जाने से ग्रामीणों के समय, पैसे की बर्बादी तो हो ही रही है इसके साथ ही उन्हें गंतव्य तक पहुंचने के लिए यातायात व्यवस्था नहीं होने के चलते अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता और उनका खर्च भी काफी बढ़ चुका है। तलवंडी राणा रोड पर अपना रोजगार चला रहे व्यवसायी, दुकानदार, रेहड़ी, फड़ वाले व मजदूर का रोजगार समाप्त हो चुका है। उन्होंने अभय चौटाला को समिति की ओर से सुझाए गए सीधे व सबसे नजदीकी सडक़ मार्ग का नक्शा दिया व ज्ञापन पत्र भी सौंपा।
वहीं वार्ड 19 से पार्षद ओ.पी. मालिया ने धांसू गांव व उनके 9 गांवों की ओर से पूर्ण समर्थन दिया और वार्ड नं. 4 से जिला पार्षद संदीप जेवरा भी धरना स्थल पर पहुंचे और जिला परिषद से संबंधित 9 गांवों का समर्थन दिया और कहा कि समिति की एक आवाज पर गांव से ग्रामीण धरना स्थल पर गाडिय़ों में भरकर पहुंचेंगे।

आज धरने पर मुख्य रूप से जिला पार्षद वार्ड 19 ओमप्रकाश मालिया, प्रदीप नेहरा, राजबाला कलाकार, संदीप जिला पार्षद जेवरा वार्ड 4, प्रताप मलिक इनेलो, मुकेश, दलबीर किरमारा, कृष्ण सातरोड़ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, सतेन्द्र ढाका गायक धांसु, कांग्रेस नेता धर्मबीर गोयत, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सूरा, जोगें्रद पूनिया लाडवा, आजाद नगर भाईचारा कमेटी हिसार प्रधान राजू पनीर वाला, राजीव पातड़, केलापति सहीवाल, एडवोकेट अशोक सुण्डा, प्रेस प्रवक्ता सुनील गोरिया, महासचिव मेवा सिंह धांसू, केवल कृष्ण चेची, सुभाष चावड़ा कर्मचारी नेता, शमशेर शेरू सरपंच खेदड़ ब्लॉक प्रधान बरवाला, कृष्ण सरपंच बालक, मनजीत सरपचं ज्ञानपुरा, कृष्ण सरपंच बचानखेड़ा, रामपाल सरपचं खानपुर, जगबीर सरपंच मतलोडा, राजबीर राजा, जेवरा, दिनेश कुमार पूनिया मतलोडा, प्रमोद बागड़ी, सुरेंद्र सिंह सहरावत, विनोद कसवां एडवोकेट, प्रदीप सिंह बाजिया एडवेकेट, भूपेंद्र गंगवा पूर्व प्रत्याशी बरवाला, अमित सैनी एडवोकेट हलका अध्यक्ष इनेलो हिसार सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
About The Author














