हिसार- श्री श्याम जनता मंडल के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में 19 फरवरी रविवार को होने वाला श्री श्याम उत्सव के बाबत ड्यूटियां लगाई गई। इस अवसर पर बजरंग गर्ग ने उपस्थित मंडल के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री श्याम बाबा उत्सव कार्यक्रम के प्रति भक्तों में बड़ा भारी उत्साह है जिसमें हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी परिवार सहित भाग लेंगे। उत्सव के पंडाल में खाने, चाय, दूध व खानपान की स्टालों के लिए अलग-अलग टीमें मंडल प्रधान व कार्यक्रम मुख्य संयोजक सचिन गर्ग के नेतृत्व में बना कर 300 भक्तों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में बाहर से प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा श्री श्याम खाटू जी का भजनों की अमृत वर्षा होगी। बजरंग गर्ग ने कहा कि श्री श्याम बाबा जी के 52 वर्षों पुराने तेज मई के दर्शन होंगे। जिसके दर्शन मात्र से ही सभी भक्तों की मनोकामना पूरी होगी और कलाकारों द्वारा श्री श्याम खाटू जी का भव्य धमाल किया जाएगा।

कोलकाता के कलाकारों द्वारा भव्य श्री श्याम खाटू जी का दरबार सजाया जाएगा, भंडारा वितरण की सेवा श्री खाटू जी श्याम भंडारा ट्रस्ट और जल व पादुका सेवा श्याम बाबा सेवा समिति द्वारा किया जाएगा। हिसार में श्री बाबा खाटू श्याम जी का तोरण द्वार बनाया जाएगा। इस अवसर पर श्री श्याम जनता मंडल ट्रस्ट के प्रधान सचिन गर्ग,संरक्षक सुरेश जैन सिसाय वाले, अग्रोहा धाम के जिला प्रधान एनके गोयल, महासचिव प्रवीण बंसल, कोषाध्यक्ष संजय कक्कड़, उपप्रधान अनिल पांडे, सह सचिव श्रवण गोयल, कटला रामलीला के पूर्व प्रधान सज्जन गुप्ता, अनाज मंडी जिला प्रधान पवन गर्ग, अग्रोहा धाम निर्माण समिति के सदस्य ऋषि राज बुडाकिया, बजरंग असरावां, दुनी चंद गोयल, प्रवीण गर्ग, सुनील गर्ग,अमित गर्ग, प्रवीण सहारण, आनन्द गोयल, प्रवीण सैनी, मनोज जैन, महावीर सिंगला,आर्यन सिंगल, सुरेश कुमार, सुधीर राठोर, अभिमन्यु बंसल, विनोद सोनी, नमन गोयल, विजय जैन, राजेश अग्रवाल, व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, सुरेश मय्यड़ आदि प्रतिनिधि मौजूद थे
About The Author














