चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार इस बार 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-2023 प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। यह खेल प्रतियोगिता 20 से 24 फरवरी तक गिरी सेंटर में होगी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज होंगे, जबकि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप-महानिदेशक (शिक्षा) डॉ. आरसी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि उपस्थित होंगे।

कुलपति प्रो. बी.आर काम्बोज ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, तेलनगाना, असम, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटका, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, हरियाणा से खिलाड़ी आएंगे, जिनमें देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों, पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयों तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से जुड़े 65 शिक्षण संस्थानों के कुल 2464 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे, जिनमें 1742 पुरुष व 722 महिलाएं खिलाड़ी शामिल होंगे।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा ने बताया कि इन खेलों में दोनों वर्ग के खिलाड़ी बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबाल, कबड्डी, टेबल-टेनिस, वालीबॉल, एथलेटिक में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, 400 मीटर हर्डल, 400 मीटर रिले रेस, 1600 मीटर रिले रेस, हाई जंप, लोंग जंप, शार्ट-पुट, डिसक्स थ्रो व जेवलिन थ्रो खेलों में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। खिलाडिय़ों के ठहरने, खान-पान व अन्य सुविधाओं के प्रबंध सुव्यवस्थित कर लिए गए हैं।
About The Author














