हिसार : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि आर्थिक उन्नति में कुटीर उद्योगो की अहम भूमिका हैं। यह रोजगार के साथ स्वाबलंबन का बड़ा माध्यम है। ग्रामोद्योग महोत्सव – 2023 मे खादी वस्त्र आधारित सात्विक फैशन शो के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक अशोक कुमार यादव डॉ कमल गुप्ता व डॉ प्रतिमा गुप्ता का स्वागत किया और ग्रामोद्योग महोत्सव – 2023

के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी। ग्रामोद्योग महोत्सव में हरियाणा प्रदेश एवं आस-पास के राज्यों की विभिन्न इकाइयों द्वारा उत्पादित खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विशाल श्रृंखला प्रदर्शित की गई है। अपने संबोधन में कमल गुप्ता ने कहा खादी पर्यावरण के अनुकूल और प्राकृतिक रूप से अच्छा वस्त्र है | खादी को एक फैशन फैब्रिक के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को पूरा करना खादी और ग्रामोद्योग आयोग का मुख्य उद्देश्य रहा है खासकर हमारे समाज के युवाओं के लिए खादी को बढ़ावा देने का प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है। खादी स्वदेशी आंदोलन का प्रतीक है और इसकी मजबूती को एक ऐसे कपड़े के रूप में स्थापित करने में अग्रणी रहा है जो सही मायनों में सशक्त और आधुनिक दोनों है। यही कारण है कि खादी को युवा पीढ़ी का भरपूर समर्थन मिला है, क्योंकि यह सिर्फ कपड़ा नहीं है, बल्कि पारंपरिक और समकालीन फैशन का रूप हैं।

महोत्सव के दौरान आयोजित सात्विक फैशन शो में रैंप पर प्रदर्शित कपड़े खादी संस्थानों से सभी पीढ़ियों के उपभोक्ताओ के लिए लाए गए थे। उत्तम खादी में हाथ की कढ़ाई, सिलाई की डिटेलिंग तथा हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग का उपयोग करके इसे और अधिक आकर्षक बनाया गया। सात्विक फैशन शो के अंतर्गत आकर्षक डिजाईनरो द्वारा निर्मित खादी परिधानों को उपस्थित युवाओ ने खूब सराहा। फैशन शो मे मुख्यता चार राउंड करवाए गए, जिसमे पारंपरिक/ट्रेडिशनल /वेस्टर्न /इंडो वेस्टर्न और हरियाणवी मॉडल प्रमुख थे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मशहूर कलाकार रोकी द्वारा किया गया | कार्यक्रम मे खादी और ग्रामोद्योग आयोग से अशोक कुमार यादव, सोहनपाल, मोहित मीना, राजेश संधू, मुकेश सैनी उपस्थित रहे।
About The Author














