हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि केश कला व मिट्टी कला बोर्ड की तर्ज पर शिल्प कला बोर्ड के गठन की दिशा में सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। श्री विश्वकर्मा पांचाल समिति हिसार के छात्रावास की आधारशिला रखने के उपरांत अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर महापौर गौतम सरदाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टेन भूपेंद्र भी उपस्थित थे। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समिति ने विद्यार्थियो को एक शानदार तोहफा दिया है।

इस नेक कार्य के लिए वे आयोजको को साधुवाद देते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों की शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि पांचाल समाज हाथ के कारीगरों का समाज है, जो जन्मजात से इंजीनियर होते हैं। पढ़े-लिखे होनहार युवाओं को वर्तमान प्रदेश सरकार में पारदर्शी नीति के चलते रोजगार की गारंटी मिली है।

आज वंचित वर्ग के युवा हरियाणा सिविल सर्विस व अन्य उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं। राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग को भरा है। सरकार ने पिछले पंचायत, जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों में बीसीए वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया, इसी प्रकार से अब शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में भी उन्हें आरक्षण दिया जाएगा। इस मौके पर समाज की ओर से रखे गए मांग पत्र पर उन्होंने श्री विश्वकर्मा पंचाल सभा को 11 लाख रुपए की राशि देने, छात्रावास के पास से सड़क का निर्माण करवाने, शिल्प कला बोर्ड का गठन करवाने तथा समाज को सरकार की नीति के अनुरूप जमीन अलॉट करवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुधीर पंचाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष ईश्वर मालवाल, महामंत्री प्रवीण पॉपली, जोगीराम खूंडिया, मास्टर राममेहर, बृजेंद्र, कृष्ण, राजकुमार व रामनिवास सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
About The Author














