हरियाणा में हिसार के राइजिंग सन स्पोट्र्स अकेडमी ने शनिवार को महाबीर कॉलेानी में जिला स्तरीय ओपन सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया। लड़के व लड़कों की विभिन्न आयु वर्ग में हुई इस प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाडिय़ों को दी हिसार केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के वाइस चेयरमैन रामअवतार सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर राइजिंग सन स्पोट्र्स अकेडमी के जूडो कोच सुरेश कुमार, सुषमा, पवन कश्यप, दिलबाग, रेफ्री सपना, आशु, विकास, तमन्ना, एडवोकेट भूप सिंह जोशी, रवि सैनी, प्रदीप कटारिया, महेंद्र सिंह, राजेश सैनी आदि उपस्थित थे।

इस चैंपियनशिप में राइजिंग सन पब्लिक स्कूल, सैंट सोफिया स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल और विजन पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। लड़कियों 20 किलोग्राम भार वर्ग में में नव्य प्रथम, रीत द्वितीय, 25 किग्रा भार वर्ग में जानवी प्रथम, दृष्टि द्वितीय, 30 किग्रा भार वर्ग में तमन्ना प्रथम, अंशिका द्वितीय, 35 किग्रा भार वर्ग में नव्या प्रथम, निशा द्वितीय, 40 किग्रा भार वर्ग में वर्षा प्रथम, चंचल द्वितीय, 45 किग्रा भार वर्ग में मीनाक्षी प्रथम, निशा द्वितीय, 50 किग्रा भार वर्ग में मुस्कान, प्रथम, रिया द्वितीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार लड़कों के 20 किग्रा भार वर्ग में युवराज प्रथम, प्रियाशु द्वितीय, 25 किग्रा भार वर्ग में यश प्रथम, प्रवेश द्वितीय, 30 किग्रा भार वर्ग में देव प्रथम, लव सैनी द्वितीय, 35 किग्रा भार वर्ग में राहुल प्रथम, अभिषेक द्वितीय, 40 किग्रा भार वर्ग में मोक्ष प्रथम, शक्तिमान द्वितीय, 45 किग्रा भार वर्ग में सुनम प्रथम, चेतनन द्वितीय, 50 किग्रा भार वर्ग में युवराज प्रथम, 55 किग्रा भार वर्ग में तनुज प्रथम स्थान पर रहा।
About The Author














