बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हरियाणा में हिसार के राह ग्रुप फाउंडेशन ने प्रदेश के तीन जिलों के 16 गांवों की बेटियों को नि:शुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाने की सार्थक पहल की है। संस्था की तरफ से यह घोषणा करते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़, वाईस चेयरमैन सुरेश क्रांतिकारी ने कहा कि फिलहाल यह योजना एक वर्ष तक है और इसके अंतर्गत 400 बेटियों को निशुल्क स्कूली वाहन सेवा देने का लक्ष्य रखा गया है। यदि चयनित इन स्कूलों में तय छात्राओं का पंजीकरण होता है कि दूसरे स्कूलों में भी यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। योजना के तहत संबंधित स्कूल या शिक्षण संस्थान जहां कुल खर्च का पच्चीस फीसदी अदा करेगा, वहीं शेष 75 फीसदी रकम राह संस्था वहन करेगी।

यहां उठा सकेंगे सुविधा का लाभ:-
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत नए एडमिशन होने पर पर ही यह लाभ मिलेगा। पहले से शिक्षारत विद्यार्थियों को पुस्तकें या दूसरे प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। एक मई से दस मई तक प्रवेश लेने पर लक्ष्य पब्लिक स्कूल धांसू-हिसार, विद्या भारती स्कूल बरवाला, जीनियस हाई स्कूल खेड़ी बर्की हिसार, संत एण्ड हरि हाई स्कूल धिकताना, गीता मेमोरियल स्कूल मतलोडा-बरवाला, ए.एम. इंटरनेशनल स्पोट्स स्कूल खरक पूनियां, फोगाट सीनियर सकेंडरी स्कूल फरीदाबाद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धमतान साहिब- जींद सहित प्रदेश के कुल आठ स्कूलों में इस योजना का लाभ मिलेगा।

तलवंडी राणा के लडक़ों को भी मिलेगा लाभ:-
नि:शुल्क वाहन योजना के अनुसार जो भी विद्यार्थी एक से दस मई तक इन स्कूलों में से किसी भी स्कूल में नर्सरी, एल.के.जी., यू. के.जी. एवं प्रथम कक्षा में एडमिशन लेगा। उसकी एडमिशन फीस एवं ट्रांसपोर्ट की फीस राह ग्रुप फाउंडेशन संस्था अदा करेगी। तलवंडी राणा में रास्ते संबंधित दिक्कतों को देखते हुए बेटियों के साथ-साथ बेटों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। तलवंडी के लिए यह वाहन सुविधा लक्ष्य पब्लिक स्कूल धांसू-हिसार, जीनियस हाई स्कूल खेड़ी बर्की हिसार, संत एण्ड हरि हाई स्कूल धिकताना जैसे स्कूलों में ही उपलब्ध होगी। हालांकि बाद में इसमें स्कूलों की संख्या कम या अधिक हो सकेगी।
नए एडमिशन पर ही मिलेगा लाभ:-
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नि:शुल्क परिवहन सेवा नए एडमिशन पर ही मिलेगी। यह सुविधा नर्सरी, एल.के.जी., यू. के.जी. एवं प्रथम कक्षा में एडमिशन लेने वाले नए विद्यार्थियों को ही मिलेगी। एक से दस मई के बाद तय सीटों की स्थिति देखकर ही अगली कड़ी के विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
About The Author














