30 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात ‘ कार्यक्रम प्रसारित होगा। हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100-100 लोग एक साथ मन की बात सुनेंगे। प्रदेश में 9630 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी यह कार्यक्रम सुना जाएगा।

‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री अपने सौ एपिसोड पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर सरकार ने इस कार्यक्रम से निकले निचोड़, इसके जमीनी प्रभाव और समाज में आए बदलाव को रेखांकित करने की योजना बनाई है। इसके तहत सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से बुधवार को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन प्रसार भारती के बैनर तले होने वाले इस सम्मेलन का उद्धाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जबकि समापन गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। पूरे दिन चलने वाले सम्मेलन में मनोरंजन, फिल्म, खेल, समाज को कुछ देने वाली तमाम हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। इसमें ‘मन की बात’ पर आधारित दो किताबों का लोकार्पण होगा। साथ ही, एक सिक्का और टिकट भी जारी किया जाएगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को हुई थी।
About The Author














