हरियाणा के हिसार में पुरानी सब्जी मंडी चौक पर बने पार्क में खड़े बड़ के पेड़ पर सुबह एक व्यक्ति काफी ऊपर तक चढ़ गया। उतारने के लिए पुलिस, फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस बुलाई गई। सैकड़ो लोग पेड़ के आसपास जमा हो गए। घंटों बाद कुछ युवक पेड़ पर चढ़े।

जाल बिछाया गया। आपसी खींचतान में वह व्यक्ति नग्नावस्था में धड़ाम से नीचे गिरा। घायल को एम्बुलेंस में डालकर सिविल अस्पताल ले गए।
About The Author














