सेंट्रल जेल हिसार-1 के उपाधीक्षक सत्यवीर सिंह सोलंकी को रिटायरमेंट के दिन इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस फेडरेशन ने द प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड से नवाजा है। सोलंकी को यह अवॉर्ड उनकी सरकारी ड्यूटी के प्रति निष्ठाभाव,उत्कृष्ट सेवा व सामाजिक कार्यों की उत्कृष्टता के लिए लिए प्रदान किया गया। एक भव्य समारोह में सोलंकी को यह इंटरनेशनल अवॉर्ड इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस फेडरेशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग के चेयरमैन डॉ एस. के.सिंहमार ने प्रदान किया।

सत्यवीर सिंह सोलंकी ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, नगर निकाय विभाग हरियाणा व जेल विभाग में 39 साल 7 महीने व 28 दिन तक अपनी सेवाएं प्रदान की। सबसे अधिक सर्विस उनकी जेल विभाग में ही रही। वर्ष 2000 में क्लर्क के पद पर नियुक्त हुए सत्यवीर सिंह सोलंकी हिसार सेंट्रल जेल -1 से उपाधीक्षक के पद से रिटायर हुए है। इस मौके पर सेंट्रल जेल हिसार -1 के अधीक्षक दीपक शर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सत्यवीर सिंह सोलंकी एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के तौर पर रहे हैं। विभाग उनकी सेवाएं हमेशा के लिए याद रखेगा। इस अवसर पर सेंट्रल जेल के उपाधीक्षक कुलदीप शर्मा, धर्मबीर, सत्यवीर सिंह सोलंकी की धर्मपत्नी श्रीमती सतवन्ती देवी पुत्री आशा, दामाद राजेश, द्रवित, रेनू पुत्र प्रो. पंकज सोलंकी ,डॉ. सतीश कुमार, प्रोफेसर सत्येंद्र यादव, प्रो. सुरेश, प्रो.विष्णु राम, प्रो.आनंद कुमार, प्रो. अरुण कुमार, प्रो. शालू मोहन, बृजमोहन, विनय, सोमबीर, विवेक, मीना देवी,अनिता देवी तथा हरियाणा कारागार विभाग तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।
About The Author














