हरियाणा हिसार के सैक्टर 1-4 में गत वर्ष हुए राजीव कौशिक हत्याकांड के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी व आरोपियों का पोलिग्राफ टेस्ट करवाने को लेकर आज परिजन एडीजीपी श्रीकांत जाधव से मिले। राजीव कौशिक के भाई संजीव कुमार व परिजनों ने एडीजीपी से हत्याकांड में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि उनके भाई की हत्या को एक वर्ष हो चुका है लेकिन पुलिस ने मामले के दो मुख्य आरोपियों दीपक पुत्र महेंद्र प्रसाद निवासी बासड़ा, भादरा व गांव थुराना निवासी सोनिया पत्नी सुशील को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। संजीव कुमार ने एडीजीपी को बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों का पोलिग्राफ टेस्ट करवाने के बाद गिरफ्तारी का बहाना बनाकर लगातार उन्हें गिरफ्तारी से बचाती आ रही है। इस बारे में वे बार-बार शिकायत देकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग कर चुके हैं लेकिन उक्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता से सुना और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

संजीव कुमार ने बताया कि उनके छोटे भाई राजीव कौशिक की 29 अप्रैल 2022 को सैक्टर 1-4 में हत्या कर दी गई थी जिसके आरोपी साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। इस बारे में थाना मिलगेट थाने में कुल 6 आरोपियों दीपक, सुनीता, सोनिया, मंदीप, मनीश व प्रवीन के खिलाफ एक मुकदमा नं. 417 दिनांक 30.04.2022 धारा 147, 148, 149, 302, 34 आईपीसी के तहत दर्ज करवाया था लेकिन शिकायत दर्ज करवाने के 1 वर्ष बाद भी दो मुख्य आरोपियों दीपक व सोनिया को गिरफ्तार नहीं किया गया है। संजीव कुमार ने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिस ने उनके भाई राजीव कौशिक का मोबाइल फोन जो मैंने खुद पुलिस को दिया था उसे भी पुलिस गुम होने की बात कहकर सबूत मिटाने की कोशिश कर रही है। मामले की सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग भी गायब कर दी गई है। संजीव कुमार ने एडीजीपी से मांग की कि इस मामले के दो मुख्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और इस मामले की जांच निष्पक्ष जांच अधिकारी से करवाई जाए।
About The Author














