हरियाणा की महम चौबीसी सर्वखाप महापंचायत के प्रधान मेहर सिंह की अध्यक्षता में हरियाणा की सभी पंचायतों की बैठक हुई जिसका संचालन मा. रामफल राठी, महासचिव चौबीसी महापंचायत महम ने किया।

बैठक में राष्ट्रीय पहलवानों के धरने को मजबूत करने पर चर्चा हुई। सभी ने विचार-विमर्श करके आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया ताकि पीडि़त लड़कियों को न्याय मिल सके। इस सम्बंध में यह फैसला लिया गया कि 7 मई को सभी खापें और संगठन जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे और धरनास्थल पर आगामी कड़ा फैसला लिया जाएगा।
About The Author














