हरियाणा के हिसार के ओ डी एम महाविद्यालय मुकलान में फाइनल ईयर की छात्राओं को उनकी जूनियर छात्राओं ने विदाई पार्टी दी। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने फाइनल ईयर की सभी छात्राओं को आने वाली परीक्षा और आगामी जीवन हेतु उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं महाविद्यालय के पूर्व छात्र असोसिएशन के माध्यम से महाविद्यालय के संपर्क में रहकर महाविद्यालय की यादों को ताजा रख पाएंगे।

उन्होंने छात्राओं को एक-दूसरे के संपर्क में रहने की सलाह भी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिमा कुमार ने छात्राओं से जीवन में आगे बढऩे के लिए करियर मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा ऊँचा सोचना है जिनके सपने ऊँचे होते हैं वही जीवन में सफलता पा सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने ग्रुप डांस, एकल डांस व भंगड़ा की प्रस्तुति दी। जूनियर छात्राओं ने सीनियर छात्राओं को टाइटल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

इस विदाई पार्टी में बी कॉम फाइनल की स्वाति मिस इवनिंग, बी एस सी से पिंकी मिस पर्सनालिटी, एम कॉम से सोनिया को मिस फेयरवेल पी जी व बी ए फाइनल से संजू को मिस फेयरवेल चुना गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के उपनिदेशक भूप सिंह, उप प्राचार्या शशि अहलावत, डॉ. अंजू दुहन, डॉ. इशू, डॉ. निशा, डॉ. मीनाक्षी व रेखा सहित महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएं व स्टाफ उपस्थित रहा।
About The Author














