हरियाणा की हिसार पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर 87 लाख रुपए हड़पने के मामले में आरोपी गांव पीरावाली निवासी गोविंद को थाना सदर हिसार आईपीसी की धारा 406/420/506/120बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 79 दिनाक 31.01.2023 में गिरफ्तार किया गया है। मामले में जांचकर्ता एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी गोविंद ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर न्योली कलां हिसार निवासी सुनील कुमार के साथ जमीन बेचने के बहाने से धोखाधड़ी कर 87 लाख रुपए हड़पे थे। 18.05.2021 को शिकायतकर्ता कलां हिसार निवासी सुनील कुमार ने आरोपी गोविंद के साथ 28 लाख रुपए देकर 25 लाख के हिसाब से 3 एकड़ जमीन का इकरार नामा किया था।

इकरारनामे में जमीन पर लोन का भी जिक्र हुआ था जिसमे गोविंद सिंह ने कहां कि वह लोन की पूरी पेमेंट कर देगा। सुनील कुमार ने गोविंद सिंह को जमीन के अलग अलग तिथि पर 73 लाख 70 हजार रुपए बैंक अकाउंट के जरिए और 13 लाख 30 हजार रुपए नकद दिए। जिस पर आरोपी गोविंद सिंह ने सुनील कुमार को जमीन पर कब्जा दे दिया। परंतु कब्जे वाली जमीन में से कुछ जमीनी आरोपी ने पहले ही बेच रखी थी। 21.10.21 को जमीन की रजिस्ट्री की तारीख तय की थी। परंतु आरोपी गोविंद ने जमीन की रजिस्ट्री सुनील कुमार के नाम नही करवाई और पैसे वापस मांगने पर गोविंद सिंह ने शिकायतकर्ता सुनील कुमार को जान से मारने की धमकी दी। पंचायती फैसले में गोविंद सिंह ने 12 मई 2022 तक पैसे लौटाने के बारे में एग्रीमेंट किया। लेकिन आरोपी ने सुनील कुमार को पैसे नही लौटाए। आरोपी गोविंद सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर कपटपूर्वक व धोखाधड़ी से जमीन के इकरारनामे को लेकर शिकायतकर्ता सुनील कुमार से 87 लाख रुपए हड़पे है। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि न्योलिकला निवासी सुनील कुमार ने आरोपी गोविंद व उसके साथियों पर जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी से 87 लाख रुपए हड़पने के बारे में शिकायत दी थी।
About The Author














