पटेल नगर वार्ड 17 में दूषित पेयजल की सप्लाई को लेकर महापौर गौतम सरदाना ने पार्षद महेंद्र जुनेजा की मौजूदगी में पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान एक्सईएन संदीप धुंधवाल, पब्लिक हेल्थ एसडीओ कंवरपाल, एसडीओ गिरीश कुमार, जसबीर सिंह, जेई संजय दुहन, जेई निशांत आदि मौजूद रहे।

मामला पटेल नगर वार्ड 17 का हैं जहां हजारों लोगों को पानी सप्लाई होता है। आलम यह है कि आम जनता को पीने के लिए पानी कम मात्रा में मिल रहा है। जहां पानी पहुंच रहा है, वहां दूषित पेयजल सप्लाई पहुंच रही है। दूषित पेयजल सप्लाई की शिकायत पिछले काफी समय से मिल रही है। इसके अलावा सीवरेज की समस्या बनी रहती है। हमेशा सीवरेज जाम की स्थिति में रहते है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जनता की इन समस्याओं को गंभीरता से लें। महापौर गौतम सरदाना ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं। उन्होंने अधिकारियों को अगले दो दिन में सप्लाई का पानी ठीक करने व सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए। अगर तय समय में ले व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
About The Author














