चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के गिरी सेंटर में आयोजित 21वीं ऑल इंडिया इंटर एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज स्पोटर्स एंड गेम्स मीट 2022-23 में वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा-हिंदुस्तां हमारा व हिंदी है हम वतन है के उद्घोष के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने की घोषणा करके झण्डा फहराकर गुब्बारे छोड़े।

कार्यक्रम की शुरूआत में सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को खेलों को खेल भावना से खेलने की व नियम पालन करने की शपथ दिलाई गई। नेशनल फुटबॉलर युगविंदर व ज्योति ने मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

कलाकारों ने गुजराती गरबा, डांडिया, पंजाबी भंगड़ा, हरियाणवी व राजस्थानी लोक नृत्य कर गुजरात, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा की वेशभूषा व संस्कृति से रूबरू करवाया। खास बात यह थी कि कलाकारों ने अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को एक मंच पर लाकर अनेकता में एकता का संदेश दिया।

यह सुंदर प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। गुजरात, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा की वेशभूषा में सजे कलाकारों ने देशभक्ति की छटा बिखेर कर खूब तालियां बंटोरी। कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार की मुद्राओं की प्रस्तुति दी।
About The Author














