रोड बचाओ संघर्ष समिति के धरने के 14वें दिन राज्यसभा सांसद चौ. दीपेन्द्र हुड्डा धरने पर समर्थन देने पहुंचे। सोमवार को धरने पर ग्रामीणों ने चंडीगढ़ की ओर जा रहे विधायकों व सरकारी अधिकारियों को काले झंडे दिखाए वहीं धरना स्थल के चारों ओर भी विरोध स्वरूप काले झंडे लगाए गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांवों में घर-घर काले झंडे लगाकर विरोध जताया जाएगा।
सोमवार को धरने पर पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ग्रामीणों के साथ ज्यादती कर रही है। हम सरकार से मांग करते हैं ग्रामीणों को बिना किसी देरी के समिति द्वारा सुझाया गया स्थायी सडक़ मार्ग दिया जाए। हिसार से चंडीगढ़ को जोडऩे वाले अति महत्वपूर्ण मार्ग को एकदम से उखाडक़र तानाशही ढंग से बंद कर दिया जाना तलवंडी राणा, आसपास के ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि वे पूरी कांग्रेस पार्टी व सभी विधायकों की ओर से धरने को अपना पूर्ण समर्थन देते हैं। इसके लिए कांग्रेस विधायक विधानसभा सत्र के दौरान आवाज उठाने का काम करेंगे। वे खुद राज्यसभा सांसद होने के नाते राज्यसभा में भी इसकी आवाज उठाएंगे क्योंकि किसी भी प्रकार के विकास के तभी मायने हैं जब आम जनता के लिए उससे कोई परेशानी नहीं हो। ग्रामीणों को उजाडक़र, हवाई जहाज उड़ाना कहां का विकास है।
धरने की अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट ओ.पी. कोहली ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को प्रशासन द्वारा उखाड़ा गया रोड दिखाया व पूरे रोड का मुआयना करवाया। उन्होंने सांसद के समक्ष ग्रामीणों को ही रही भारी परेशानियों को रखा कि अनेक गांवों की दूरी वर्तमान रोड बंद होने से तीन-चार गुणा तक बढ़ गई है और किस प्रकार गांव की छात्राएं अपने स्कूल कॉलेज जाने के लिए परेशान हो रही हैं। वहीं रोजमर्रा के लिए शहर जाने वाले छात्र, कर्मचारी, गरीब मजदूरों का जीवन रोड बंद हो जाने से कितना दूभर हो गया है तथा उनकी बेवजह पैसे व समय की बर्बादी हो रही है। इसी दौरान तेजी गति से एक एंबुलेंस भी तलवंडी राणा रोड की ओर आई जिसे ग्रामीणों ने मार्ग बंद होने की बात कहकर वापिस लौटाया। यदि एंबुलेंस में कोई गंभीर मरीज होगा तो अधिक दूरी के चलते उसकी जान भी जा सकती है। यह सूरतेहाल भी सांसद के समक्ष बयां किया गया। इसके अलावा तलवंडी राणा रोड पर जिन लोगों के काम धंधे, दुकानें व रोजगार थे वे बंद हो चुके हैं और यहां की जमीनों के दाम भी बहुत नीचे चले गए हैं। इन सब परेशानियों को ओ.पी. कोहली ने सांसद के समक्ष रखा। कोहली ने कहा कि ग्रामीण एयरपोर्ट के विरोध में नहीं हैं एयरपोर्ट बनना गांव के लिए सम्मान की व अच्छी बात है लेकिन रोड से पहले ग्रामीणों को स्थायी सडक़ मार्ग दिया जाना चाहिए।

राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी तन-मन-धन से आप लोगों के साथ हैं तथा पार्टी के सभी विधायक आप लोगों के साथ खड़े हैं और हर समय आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा, राज्यसभा के साथ-साथ पार्टी की ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ के दौरान भी ग्रामीणों को स्थायी सडक़ मार्क देने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा और प्रदेश की जनता को इसके प्रति जागरुक किया जाएगा। यदि सत्ता के नशे में मगरूर भाजपा सरकार ग्रामीणों को स्थायी रोड बनाकर नहीं देती तो प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की बनते ही पहली कलम से ग्रामीणों को स्थायी सडक़ मार्ग दिया जाएगा। चाहे इसके लिए कोई जमीन अधिग्रहित करनी पड़े और जो उदासी व मायूसी भाजपा सरकार ग्रामीणों के चेहरे पर लाई है उसे दूर कर कांग्रेस की सरकार ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी लाने का काम करेगी।
आज धरने पर मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, प्रो. रामभगत शर्मा पूर्व विधायक नारनौंद, नरेश सेलवाल पूर्व विधायक, बजरंग दास गर्ग अध्यक्ष व्यापार मंडल, संपत सिंह पूर्व मंत्री, राजेंद्र सूरा पूर्व चेयरमैन, रामनिवास घोड़ेला पूर्व विधायक, कुलबीर बैनीवाल, धर्मवीर गोयत, डॉ. प्रदीप कोहली, छत्तरपाल सोनी, महेंद्र कोहली, मनोज कोहली प्रधान युवा कांग्रेस हलका बरवाता, चन्द्र प्रकाश रिटायर्ड आईपीएस, दयाल सिंह सरपंच तलवंडी राणा एवं समस्त मैंबर ग्राम पंचायत, बीरमती पूर्व पार्षद, विष्णु पूर्व सरपंच बाडो पट्टी, संदीप पंच जुगलान, दलबीर सरपंच प्रतिनिधि, निहाल सिंह पूर्व सरपंच बहबलपुर सहित भारी संख्या में ग्रामीण स्त्री, पुरुष, बच्चे, युवा व बुजुर्ग मौजूद रहे।
About The Author














