हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं हलका बरवाला से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश संदलाना को पार्टी हाईकमान ने एक और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपते हुए उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सदस्य सूचि में शामिल किया है। उन्हें एआईएसीसी का सदस्य मनोनीत किए जाने पर उनके पैतृक गांव संदलाना व बरवाला हलके के अनेक गांवों में ग्रामीणों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई। ग्रामीणों ने कहा कि राजेश संदलाना का एक छोटे से किसान परिवार से एआईसीसी मैंबर बनना गांव व पूरे हलके के लिए गर्व की बात है। ग्रामीणों ने राजेश संदलाना को बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। राजेश संदलाना व ग्रामीणों ने उन्हें एआईसीसी का मैंबर बनाए जाने पर श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी शक्ति सिंह गोयल, पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों व विशेष रूप से राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला का आभार जताया।

राजेश संदलाना हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के साथ-साथ, किसान कांग्रेस के जिला प्रधान भी रह चुके हैं तथा उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान चौ. रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में राहुल गांधी से मिलकर उनके साथ हलके की राजनीति के बार विचार-विमर्श किया था।
राजेश संदलाना ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का वे भरपूर प्रयास करेंगे तथा पार्टी संगठन की मजबूती व पार्टी की ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का भविष्य सुनहरा है तथा जनता आगामी चुनावों में जुमलेबाज, पूंजीपति वर्ग की हितैषी व गरीब मजदूर विरोधी, धर्म-जाति के नाम पर देश को बांटने वाली भाजपा सरकार को चलता कर देश-प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी के हाथ में सत्ता सौंपेगी।
About The Author














