विश्व हिंदू महासंघ भारत के राष्ट्रीय सचिव समाजसेवी हरीश वर्मा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के अपने अभियान के दौरान अपनी टीम के साथ निकटवर्ती गांव बुगाना पहुंचे। जहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर बुगाना गांव के सरपंच सोनू व गांव के काफी बुजुर्गों व उपस्थित ग्रामीणों ने भारत माता की जय, जय श्री राम, वंदे मातरम व गौमाता की जय के जयकारे लगाए। गांव के बुजुर्गों ने राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा से वार्तालाप करते हुए कहा कि पहले गांव में पशु मेला व बैल मेला लगता था जो पिछले काफी समय से बंद है। अगर वह खुल जाए तो किसान ग्रामीणों को अपने पशु बेचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और गांवों के आपसी मुद्दे भी इस दौरान एक-दूसरे से सांझा हो सकते हैं।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू महासंध के राष्ट्रीय सचिव हरीश वर्मा ने कहा कि इस मामले को लेकर अपनी टीम के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलेंगे व उन्हें अवगत करवाएंगे व मेले को पुन: खुलवाने के भरपूर प्रयास करेंगे। उन्होंने हिन्दू धर्म के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी और अपने सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी धर्म के प्रति हमारी जानकारी व आस्था घटती जा रही है जिसे जीवित व जागृत करना जरूरी है इसलिए सभी अपने हिन्दू धर्म के बारे में जानें व उसका खूब प्रचार-प्रसार भी करें।
इस अवसर पर धिकताना के सरपंच कृष्ण कुमार, दीपक लोहान, विक्रल लितानी, कुलदीप पहल, प्रवीन वाल्मीकि, युवा नेता, संदीप मल्होत्रा, सोनू बुगाना, मोहन लाल, राजेंद्र, शमशेर, रामस्वरूप सिंह गांधी, शिव कुमार नंबरदार, सीताराम, श्री निवास, करतार, जितेंद्र मैंबर सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
About The Author














