हरियाणा की लड़कियों की खो-खो टीम मैनेजर एवं महिला स्टेट अवॉर्डी अध्यापिका प्रियंका ने बताया कि दिल्ली के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में चल रही अंडर 19 के नेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा की लड़कियों ने लगातार तीन मैचों की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश की टीम ने पहले मैच में मध्यप्रदेश, दूसरे मैच में राजस्थान और तीसरे मैच में झारखंड टीम पर जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में हरियाणा की लड़कियां गुजरात के साथ खेलेंगी। हरियाणा की तरफ से खेल रही टीम में हिसार के अलावा भिवानी, दादरी, पानीपत, जींद और कैथल, की लड़कियां शामिल हैं। हरियाणा की इन बेटियों के नेशनल खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने बधाई दी और कहा कि हमें प्रदेश की बेटियों पर गर्व है।
About The Author














