राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के खासमखास हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं हलका बरवाला से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश संदलाना को एआईसीसी का मैंबर बनाए जाने पर बरवाला हलके में खुशी का माहौल है। हलके के अनेक गांवों व बरवाला शहर में उनके शुभचिंतकों व समर्थकों ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया। राजेश संदलाना ने उन्हें एआईसीसी की सूची में शामिल किए जाने पर पार्टी हाईकमान, सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व विशेष रूप से राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का आभार जताया। राजेश संदलाना इससे पूर्व किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और वे हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी हैं। बरवाला हलके में पिछले 3 दशकों से कोई एआईसीसी का मैंबर नहीं बना है। पार्टी ने छोटे से किसान परिवार से संबंध रखने वाले राजेश संदलाना को केंद्रीय सूची में शमिल करके बरवाला हलके का मान-सम्मान बढ़ाया है। पार्टी हाईकमान ने जताया है कि पार्टी में पद के लिए किसी बड़े कद की नहीं बल्कि मेहनत व निष्ठा को प्राथमिकता दी जाती है। राजेश संदलाना पिछले काफी लंबे समय से बरवाला हलके में कांग्रेस पार्टी का परचम बुलंद किए हुए हैं और पार्टी गतिविधियों में पूरी सक्रियता के साथ भाग लेते हैं। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है उसके लिए हलके के लोग तहेदिल से पार्टी हाईकमान व चौ. रणदीप सिंह सुरजेवाला का आभार व्यक्त करता है।

News Media
Vision India News
राजेश संदलाना ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का वे भरपूर प्रयास करेंगे तथा पार्टी संगठन की मजबूती व पार्टी की ‘हाथ जोड़ो यात्रा’ को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का भविष्य सुनहरा है तथा जनता आगामी चुनावों में जुमलेबाज, पूंजीपति वर्ग की हितैषी व गरीब मजदूर विरोधी, धर्म-जाति के नाम पर देश को बांटने वाली भाजपा सरकार को चलता कर देश-प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी के हाथ में सत्ता सौंपेगी।
About The Author














