आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने हिसार की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 150 प्रतिशत तक फीस बढ़ोतरी का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि ये गरीब परिवार के विद्यार्थियों को शिक्षा से दूर रखने की साजिश है। आम आदमी पार्टी विद्यार्थियों के साथ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विद्यार्थियों को अपना समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सभी कोर्स की फीस दोगुनी कर दी गई। जबकि पीएचडी के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप 10 हजार से कम कर चार हजार रुपये कर दिया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा को महंगा कर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की कमर तोड़ने का काम किया है। गरीब परिवारों के लोग इतनी भारी भरकम फीस कैसे चुकाएंगे। केंद्र व प्रदेश की सरकार शिक्षा का निजीकरण करने जा रही है। मई महीने में प्रदेश सरकार ने सभी यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर अपने खर्च खुद वहन करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने फीस बढ़ाकर शिक्षा पर हमला बोल दिया है।
About The Author














