कांग्रेस ओबीसी सैल के जिला प्रधान अजीत यादव ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को कार्यकारिणी में शामिल किया जिसके तहत बनवारी लाल सैनी सातरोड़ खास को उपप्रधान व कृष्ण कुमार सैन तलवंडी को जिला उपप्रधान बनाया तथा बलजीत सैन लाडवा को जिला सचिव नियुक्त किया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पार्टी संगठन की मजबूती के लिए भरपूर प्रयास करने की उम्मीद जताई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ब्लाक प्रधान हिसार-।, रणबीर भडाना, आदमपुर ब्लाक प्रधान प्रवीन गुज्जर हिसार-।।, प्रधान सुरेंद्र गंगवा व कर्मबीर सातरोड़, बलवान सिंह सैनी, राजपाल सैनी, सचिन पूनिया लाडवा, जगबीर फौजी, मुगतुराम मिर्जापुर, रोहताश, गुलाब सिंह यादव, राजेंद्र यादव व चंद्रभान यादव आदि मौजूद रहे।
About The Author














