भामाशाह नगर में रावलवासिया धर्मशाला के नजदीक कुछ लोग गत रात्रि कार की छत पर शराब की बोतलें रखकर सरेआम शराब पी रहे थे जिससे मोहल्ले की महिलाओं का घर से निकलना मुहाल हो गया। परेशान मोहल्लावासियों ने हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत जाधव को शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है।

भामाशाह वेल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सत्यकाम आर्य व मोहल्लावासियों ने बताया कि यहां स्थित रावलवासिया धर्मशाला में आए दिन शादी-समारोह होते रहते हैं। रिहायशी इलाके में बने इस भवन में समारोहों के चलते शोर-शराबा, हुल्लड़बाजी व खुलेआम शराब पीना आम बात हो गई है। इससे यहां के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोसायटी अध्यक्ष ने कहा कि एडीजीपी ने हिसार में विशेष अभियान चलाया हुआ है उसके बावजूद भी इस तरह का माहौल कायम होना गलत है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जो अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को नहीं समझते और सरेआम शराब की बोतलें खोलकर जाम छलकाते हैं। इस मौके पर सत्यकाम आर्य, योगी सहजानंद नाथ, दीपेश बंसल, अनुराग मित्तल, पवन मित्तल, पंकज मित्तल, करण अग्रवाल, दुष्यंत जैन, प्रवीण झंडू, मल्लिका गुप्ता, प्रियंका राजेश गर्ग सहित अन्य मौहल्लावासी मौजूद रहे।
About The Author














