राजगढ़ रोड़ स्थित चौधरीवास टोल से एसटीएफ हिसार ने महिला समेत दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने नशा तस्करों की कार से करीब 52 किलों चूरापोस्त बरामद किया। पकड़े गए नशा तस्कर की पहचान हरविन्द्र सिंह व चरणजीत कौर के रूप में हुई है। आरोपी हरविंद्र सिंह पर पहले एनडीपीएस के 6 मामले दर्ज है।

हिसार एसटीएफ के डीएसपी प्रीतपाल ने प्रैसवर्ता करते हुए बताया कि एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि दो तस्कर राजस्थान के पास गाड़ी में चूरापोस्त भरकर हिसार के रास्ते पंजाब में सप्लाई करने के लिए जा रहे हैं। एसटीएफ टीम ने नाकाबंदी करते हुए चौधरीवास टोल पर गाड़ी का रुकवाया तलाशी लेने पर गाड़ी से 52 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पूछताछ करने पर पता चला कि तस्कर हरविंदर तथा चरणजीत कौर मानसा जिले के गांव रौंद कलां के रहने वाले हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी तो को आज अदालत में पेश कर अदालत से उनका रिमांड मांगा जाएगा।
About The Author














