हिसार- व्यापारी प्रतिनिधियों की एक बैठक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा विधानसभा में मंत्री संदीप सिंह के हक में ब्यान देना और संदीप सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट के सिटिंग जज व सीबीआई से जांच ना करवाना हरियाणा ही नहीं पूरे देश की बहन-बेटियों का अपमान है। मुख्यमंत्री के ब्यान से हरियाणा का सिर पूरे देश में शर्म से झुका है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार देश व प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है मगर केंद्र सरकार के आंकड़े के हिसाब से हरियाणा में बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है।

हरियाणा में सबसे ज्यादा अपराधिक घटना बहन बेटियों के साथ हो रही है और आज अपराध के मामले में पूरे देश में हरियाणा पहले स्थान पर है। बेरोजगारी में भी हरियाणा अव्वल स्थान पर है और प्रदेश में सरकार की शरण में खुलेआम नशे का व्यापार फल फूल रहा है जिसके कारण हरियाणा का युवा अपराध के दलदल में फसता जा रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार विधानसभा में बेरोजगारों को रोजगार देने, प्रदेश में नशा खत्म करने, कानून व्यवस्था में पूरी तरह से सुधार लाने, व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने, महंगाई पर अंकुश लगाने, टैक्सों को कम करने जैसे आदि गंभीर समस्या का आगामी बजट में हल करें। आज सरकार की गलत नीतियों से व्यापारी, किसान, कर्मचारी, मजदूर, सरपंच व आम जनता सड़कों पर आंदोलन कर रही है।
About The Author














