आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा मंगलवार को स्थानीय पंचायत भवन में प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा तथा ऊर्जा संरक्षण एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नीरज ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जिले के विभिन्न अधिकारियों, किसानों, हितधारकों, पंप धारकों तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं में सोलर होम सिस्टम, सोलर स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम, ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट, सोलर ट्यूबेल तथा सोलर इन्वर्टर चार्ज आदि शामिल है। उन्होंने परंपरागत ऊर्जा संसाधनों की अपेक्षा नवीनीकरण ऊर्जा एवं सौलर ऊर्जा संसाधनों का प्रयोग करने आह्वान किया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि यमुनानगर में पहली पायलट प्रोजेक्ट योजना ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर पावर प्लांट चल रही है। इसके बाद इस योजना को पूरे हरियाणा में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी सब्सिडी योजनाओं की जानकारी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों में ऊर्जा का संचालन सोलर आधारित ऊर्जा संसाधनों से किया जाए। योजनाओं को लाभ पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाता है। राज्य सरकार की अनुदान योजनाओं के लिए सीएससी सेंटर के माध्यम से सरल हरियाणा पोर्टल से अप्लाई करवाया जा सकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त ने सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें 12 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 6 हजार आवेदन स्वीकृत हुए हैं और इन स्वीकृत आवेदनों में से विभाग द्वारा 2 हजार सोलर पंप लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मई माह में फिर से नए सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। इस दौरान सैंट निश्चल स्कूल, मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नहर कोठी बरवाला, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माजरा प्याऊ तथा आरोही मॉडल स्कूल भिवानी रोहिल्ला के विद्यार्थियों ने लघु नाटिका, सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण, ऊर्जा संरक्षण आदि को लेकर जागरूकता संदेश दिया। अतिरिक्त उपायुक्त ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को 2100 रुपये प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कनाडा यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के वैज्ञानिक ने भाग लिया और आधुनिक युग के ऊर्जा संसाधनों पर भारत सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। इस अवसर पर एचएयू से डॉ योगेंद्र कुमार यादव, डॉ कौशिक वर्मा, प्रोजेक्ट अधिकारी सुभाष चंद, सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी प्रदीप कुमार, सेवानिवृत्त प्रोजेक्ट अधिकारी हरी राम विश्नोई सहित किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी दी।
About The Author














