हिसार : कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय मूर्तिशिल्प शिविर का आयोजन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम हिसार के प्रांगण 15 आधुनिक विशाल खूबसूरत मूर्ति शिल्पों का निर्माण किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लुप्त होती मूर्तिकला का विकास एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा राज्य, अन्य राज्यों एवं विदेशों के मूर्तिकारों के साथ राज्य के युवा मूर्तिकारों को अंतर्राष्ट्रीय पायदान दिलाना है।

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से राज्य की लुप्त होती मूर्तिकला को एक नया अन्तर्राष्ट्रीय पायदान व विकास मिलेगा। हरियाणा राज्य, अन्य राज्य एवं विदेशों से आए वरिष्ठ कलाकारों द्वारा 15 से 25 फुट उंचे विशाल एवं खूबसूरत मूर्ति शिल्पों का निर्माण भैंसलाना के काले संगमरमर की विशाल चट्टानों में किया जा रहा है। हरियाणा राज्य, देश-विदेश से आए होनहार कलाकार बड़ी ही मेहनत एवं लगन के साथ दिन-रात बड़ी-बड़ी चट्टानों में मूर्तिशिल्पों को खूबसूरत एवं मनमोहक बना रहे हैं। हरियाणा के युवा मूर्ति शिल्पकार विशाल ने अथक मेहनत व प्रयास से आशीष के साथ मिलकर लगभग 1 महीने में एक आधुनिक खूबसूरत मूर्ति शिल्प को लाईनमैन के कर्तव्य निष्ठा के साथ ट्रांसफार्मर के रूप में प्रदर्शित किया है। देश के कोने-कोने से आए कलाकार, हरियाणा राज्य के कलाकारों के साथ एवं इटली से आए लिओनार्डो मगनानी के साथ मिलकर संस्कृति व तकनीक का आदान-प्रदान कर रहे हैं।

शिविर में हरियाणा की सुमन ने 16 फुट ऊंची एक ही चट्टान में अद्भुत खूबसूरत मूर्ति शिल्प बनाया है, जिसमें पंचतत्वों की ताकत को 5 स्तम्भों के साथ ऊर्जा के रूप में दर्शाया है। वहीं पश्चिम बंगाल से आए देबाशीष बेरा ने भी 16 फुट ऊंची चट्टान में महिला सशक्तिकरण पर आधारित एक अत्यंत खूबसूरत मूर्ति शिल्प बनाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ पिता-पुत्री के प्रेम को खूबसूरत तरीके से दर्शाया है। हृदय कौशल ने 25 फुट उंचे कछुए व अंकुरित बीज के कम्पोज़ीशन में ऊर्जा प्रकृति व अंकुरण के साथ संस्कृति का समावेश किया है। नंद किशोर ने अपने विशाल मूर्ति शिल्प में स्त्री व पुरुष दोनों के हाथों के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत और विकास को दर्शाया है। कमलजीत ने आंतरिक ऊर्जा एवं विकास को एक विशाल लालटेन के रूप में दर्शाया है । विशाल ने लाईनमैन को उसकी कर्तव्य निष्ठा के साथ प्रदर्शित किया है। आशीष ने अपनी मूर्तिकला में ट्रांसफार्मर की कम्पोज़ीशन को ऊर्जा के साथ जोड़ा है। नालंदा से आए अभिषेक ने अपने मूर्तिशिल्प में हरियाणवी संस्कृति व सौंदर्य को रूप दिया है। उदयपुर से आए राकेश कुमार ने प्रकृति और प्रकाश को संजोया है। उत्तर प्रदेश से आए अनिल ने हरियाणवी संस्कृति का परिचय दिया है। उदयपुर चंबल से आए अमित कुमार ने अद्भुत वास्तुकला ऊर्जा और प्रकाश को एक अन्य मूर्ति शिल्प में संवारा है।

इसी प्रकार हरियाणा के नरेंद्र ने योग ऊर्जा के साथ कम्पोज़ीशन को आयाम दिया है। आईएएस वीएस कुंड (सेवानिवृत्त) ने एक विशाल खूबसूरत मूर्तिशिल्प ऊर्जा की लय को तराशकर अद्भुत मूर्ति शिल्प का निर्माण कर हरियाणवी संस्कृति में होती मूर्तिकला को चार चांद लगाए हैं। इटली से आए लियोनार्डो मैगनानी ने अपने मूर्तिशिल्प में जीवन के संघर्ष ऊर्जा व कामयाबी के दरवाजे को बनाया है। छत्तीसगढ़ से आए प्रोफेसर शिबा प्रसाद ने वृक्ष की पूजा प्रकृति और ऊर्जा के साथ महिला सशक्तिकरण को अपने मूर्तिशिल्प में दर्शाया है। काशीपुर से आए राहुल ने ऊर्जा को संजोकर रखने का संदेश अपने मूर्तिशिल्प में दिया है। इन सभी होनहार 16 युवा कलाकारों ने दिन-रात एक करके प्रांगण में सदियों तक खूबसूरती बिखेरने वाले अदभुत मूर्तिशिल्पों को भैंसलाना के ब्लैक मार्बल की चट्टानों में गढ़ा है। चिरकाल तक स्थाई रहने वाले ये अदभुत खूबसूरत मूर्तिशिल्प भविष्य के लिए अतीत के पत्थर सदियों तक आने वाली पीढिय़ों को राज्य की आधुनिक मूर्तिशिल्प कला का परिचय देते रहेंगे।
यह अंतर्राष्ट्रीय मूर्तिशिल्प शिविर हरियाणा राज्य के उभरते हुए होनहार युवा कलाकारों हेतु प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। शिविर के माध्यम से लुप्त होती मूर्तिकला का पुर्नजीवन व उत्थान होगा। शिविर का उद्देश्य कलाकारों को सुमार्ग एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना तथा लुप्त होती मूर्तिकला का विकास करना है, जिससे मूर्तिकला का निरंतर हरियाणा राज्य व देश-विदेश में प्रचार-प्रसार होगा साथ ही कलाकारों को रोजगार का भी सुअवसर मिलेगा। यह मूर्ति शिल्प कलाकारों में एक नया उत्साह भरेगा, जो हरियाणा राज्य में मूर्तिकला को एक नई दिशा मिलेगी। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ऐसे कलाकारों को खोजने में निरंतर प्रयासरत है, जो मूर्तिकला के क्षेत्र में रूचि रखते हैं तथा इसमें करियर बनाना चाहते हैं।
About The Author














