हिसार : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने किसानों से आह्वान किया है कि वे मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपनी फसलों का जल्द से जल्द पंजीकरण करवाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित अन्य योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि यदि किसानों को इस कार्य में कोई समस्या आती है तो वे पहले कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें और यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे सीधे उनसे भी संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर द्वारा आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त ने बताया कि रबी सीजन 2023-24 के दौरान मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर 1269 शिकायतें आई थी, जिनमें से 1025 का समाधान कर दिया गया है। 176 शिकायतें रिजेक्ट की गई हैं, अभी 68 शिकायतें लंबित हैं। अधिकारियों को हिदायत दी गई हैं कि वे जल्द से जल्द इन शिकायतों का भी निपटारा करें। उन्होंने बताया कि जिले के 276 राजस्व गांवों में से 249 गांवों में क्रॉप वेरिफिकेशन का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार से 257 गांवों में गिरदावरी का कार्य प्रगति पर है।
उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत जारी करते हुए कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को बेवजह कोई परेशानी नहीं हो।
उन्होंने कहा कि पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर रबी फसलों के पंजीकरण के आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसानों को पंजीकरण के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा हाल ही में भारी बरसात व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का ब्यौरा भी ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर देने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए।
About The Author














