हिसार : श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट बीड़ बबरान के तत्वाधान में 51वें बबरान नरेश प्रकटोत्सव के दूसरे दिन सायंकाल श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। दिल्ली से आये भजन गायक मोनू माधव , हिसार से तनुश्री, काकुल शर्मा व सुभाष ने श्याम बाबा का गुणगान करके समां बांध दिया। देर रात तक भक्तगण झूमते रहे। गाये गए भजनों में हारा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है…., जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है…., नैय्या है मझदार में श्याम, पार लंघा जाओ…., सांवरा जब मेरे साथ है तो डरने की क्या बात है…., हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा…., मेरी लाज रखना तेरी शरण में आया मैं बाबा….आदि शामिल रहे।

धाम के महंत व श्याम भक्त पंडित विनोद शर्मा व निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि आज के संकीर्तन में एचएयू के कुलपति डॉ. बी.आर. कंबोज ने मुख्यातिथि के रुप में भाग लेकर पूजा-अर्चना की। हिसार व आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे हजारों भक्तों ने श्याम बाबा के मंदिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण किया।

धाम के प्रधान शिव कुमार सिंगल ने बताया कि 15 मार्च तक प्रतिदिन सायंकाल 4:00 से 7:30 बजे तक श्याम संकीर्तन होगा जिसमें नामी गायक श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। 16 मार्च को प्रातः काल 8:15 बजे बबरान नरेश महाभिषेक होगा। 11:15 बजे श्रीश्याम मंगल ज्योति महायज्ञ होगा तथा रात्रि 8:00 बजे से प्रभु इच्छा तक श्याम नाम संकीर्तन होगा जिसमें अनेक नामी गायक कलाकार श्याम बाबा का गुणगान करेंगे। श्याम कीर्तन के साथ ही श्याम रसोई से विशाल भंडारा चलाया जाएगा।
About The Author














