हिसार/हांसी, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी ने मनोहर लाल राव इन्द्रजीत और कृष्ण पाल गुर्जर को केंद्र में मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने हरियाणा को तीन मंत्री पद देकर हरियाणा का मान व सम्मान बढ़ाया है ।

गायत्री देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास जीते हुए लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया तथा पाँचों सीटों पर अच्छे अंतर से विजय प्राप्त की है । पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कैबिनेट में स्थान देकर देश की राजनीति में भी उनके अनुभव का लाभ जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बिना पर्ची बिना खर्ची के गरीबों को नौकरी देने का कार्य किया है । मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने बुलंदियों को छूआ हैं। गायत्री देवी ने आगे कहा कि मनोहर सरकार के कार्यकाल में व्यवस्था परिवर्तन, सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास, पारदर्शी प्रशासन और अंत्योदय के सिद्धांत पर काम करते हुए , परिवार पहचान पत्र के जरिए 45 लाख परिवारों को 397 योजनाओं और सेवाओं का घर बैठे लाभ दिया गया । बी पी एल परिवार की वार्षिक आय सीमा 1,20,000 से बढ़ाकर 1,80,000 हजार रुपये की गई । सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2750 रुपये मासिक पूरे देश में सर्वाधिक की गई । हरियाणा में 2014 में लिंगानुपात 871 था जो आज बढ़कर 932 हो गया है। किसान निधि के माध्यम से किनानों के खाते मे सीधे पैसे डाले गए। इस अवसर पर गायत्री देवी ने समस्त हरियाणा व हांसी वासियो की तरफ से तीनों केन्द्रीय मन्त्रियों को बधाई व शुभकामनायें दी और प्रदेश के चहुंमुखी विकास व प्रगति के उम्मीद जताई।
About The Author














