हिसार, : राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन ने आज सायं एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बजाज के नेतृत्व में केबिनेट मंत्री को राजगुरु मार्किट में बुलाकर उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें मार्किट की कुछ समस्याओं से अवगत करवाते हुए उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दुकानदारों ने कहा है कि मार्किट की सडक़ों को नये सिरे से बनवाया जाए, मार्किट के बाथरुमों की रिपेयरिंग या नये सिरे से बनवाये जाएं, बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड किया जाए, नगर सुधार मंडल द्वारा बेचे गये प्लॉट की कन्वीन्स डीड करवाई जाए व मार्किट के सीवरेजों की सफाई करवाई जाए।

एसोसिएशन के प्रधान सुरेन्द्र बजाज ने बताया कि मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सभी मांगों पर बारीकी से विचार विमर्श करके इनका समाधान करवाने का विश्वास दिलाया। बैठक में एसोसिएशन से जुड़े महेश चौधरी, दर्शन खुराना, रवि मेहता एडवोकेट, टीनू आहूजा, दीपक बंसल, लीला कृष्ण चोपड़ा, प्रदीप सचदेवा, हरीश पाहुजा, जीतू वासुदेव, राजेश गर्ग, केशव अरोड़ा, शुभम वलेचा आदि उपस्थित रहे।
About The Author














