आशा एजुकेशन सोसाइटी मात्रश्याम हिसार में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया। जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन, एवम् नाटक सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में डाबड़ा स्कूल के प्राचार्य राष्ट्रपति अवॉर्डी प्यारे लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए तथा अध्यक्षता एडवोकेट रोहतास रेपशवाल ने की।

प्राचार्य प्यारे लाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से मन लगाकर करें। यदि बच्चे जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके एक जुनून के साथ पढ़ाई करते हैं तो निश्चित रूप से एक दिन अपने जीवन की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। परीक्षा के दिनों में पढ़ाई का अधिक दबाव होता है अभिभावको को चाहिए कि इन दिनों में बच्चों के साथ अधिक समय बीताएं जिससे बच्चे तनाव से बच सकें। एडवोकेट रोहतास रेपस्वाल ने भी बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में आदमपुर काॅलेज के प्रो0 बलवान सिंह ने बखूबी मंच संचालन करते हुए अपनी कला से कार्यक्रम में समा बांधा। उत्कृष्ठ शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों एवम् बच्चों को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हाथों से सम्मानित किया गया तथा साथ ही मुकेश किरतान को भी समाज सेवा में श्रेष्ठ कार्यों के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया। स्कूल संचालिका सुनीता शर्मा , मा0 छत्रपाल, मा0 बजरंग ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो0 बलवान सिंह, सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी डोभी, सरपंच अनुराधा न्योली, सरपंच जंग बहादुर मिंगनीखेरा, मा0 छत्रपाल, मा0 बजरंग, डॉ बिशमबर,संचालिका सुनीता शर्मा, समाजसेवी मुकेश किरतान, सत्यवान शर्मा, सरला रानी, शशि बाला, मोहर सिंह, गंगा कुमारी, अमरजीत, मा0 बलवंत, धर्मवीर, परवेश एवम् अन्य स्टाफ सदस्यों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
About The Author














