हिसार, 10 फरवरी।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अनीश यादव के मार्गदर्शन एवं हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ के महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल के दिशा-निर्देश में युवाओं को नशे एवं अन्य कुरीतियों के प्रति सजग करने के लिए जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर अग्रोहा स्थित आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगाया गया। यह प्रशिक्षण शिविर 14 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में जिले के 22 विद्यालयों से लगभग 110 जूनियर कार्यकर्ता व काउंसलर भाग ले रहे है।
खंड शिक्षा अधिकारी अमनदीन ने जूनियर रेडक्रॉस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करें और इसके उपरान्त परिवार, समाज व आसपास के लोगों को भी इस बारे जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हम किसी भी नशे को अपनी प्रबल इच्छा शक्ति से स्वयं को शिकार बनने से रोक सकते हंै। नशा करने से शरीर को अंदर से नुकसान होता है, जिससे व्यक्ति में कमजोरी आने लगती है। युवाओं को नशे से परहेज करना चाहिए और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर उसे पूरा करने में अपनी पूरी मेहनत और लगन से लग जाना चाहिए।
इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी सचिव रविन्द्र कुमार, स्कूल प्रधानाचार्या प्रवीन बत्तरा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विनोद कुमारी, सहायक नरेश कुमार, सतीश कुमार, कुलदीप सोनी, कृष्ण सहित रेडक्रॉस स्टाफ उपस्थित रहा।

About The Author














