शहर के काफी लोगों ने कांग्रेस सिम्बल पर मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कि है- बजरंग गर्ग
जनता में कांग्रेस पार्टी सिम्बल में चुनाव लड़ने के लिए काफी उत्साहित है- बजरंग गर्ग
हरियाणा में किसी भी सरकारी विभाग में बिना रिश्वत दिए काम नहीं होते है- बजरंग गर्ग
जनता छोटे-मोटे काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तर व नगर निगम में धक्के खाते रहते है- बजरंग गर्ग
बेसहारा गौमाता से मुक्ति दिलाई जाएगी क्योंकि बेसहारा गाय द्वारा आने-जानों वाले लोगों को टक्कर मारने से कई की मौत भी हो चुकी है- बजरंग गर्ग

हिसार- कांग्रेस भवन में अनेकों प्रमुख लोगों ने मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए अपने आवेदन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कन्वीनर बजरंग गर्ग को दिए। जिस मुख्य रूप से नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला टीटू, हनुमान ऐरन, पूर्व चेयरमैन बीर सिंह खालिया, वरिष्ठ नेता छत्रपाल सोनी,अश्वनी शर्मा, रवि भूटानी, अशोक गोयल मंगालीवाला, दलजीत पंघाल, पूर्व पार्षद अमित ग्रोवर, अरविंद शर्मा, सतीश भाटिया, गुरप्रीत सिंह, मदन लाहोरिया, मीरा लोट, सुरेश गोयल आदि नेताओं ने अब तक मेयर की टिकट के लिए आवेदन दिए। बजरंग गर्ग ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि शहर के काफी लोगों ने कांग्रेस सिम्बल पर मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कि है। कांग्रेस पार्टी द्वारा मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों के आवेदन ले रही है। आवेदन में से ही मेयर व पार्षद के उम्मीदवार उतारे जाए। जनता में कांग्रेस पार्टी सिम्बल में चुनाव लड़ने के लिए काफी उत्साहित है। बजरंग गर्ग ने जनता से अपील कि है कि आप शहर के लिए मजबूत मेयर व पार्षद चुने जो सरकारी अधिकारियों का हाथ पकड़ कर काम करवा सके जबकि आज हरियाणा में किसी भी सरकारी विभाग में बिना रिश्वत दिए काम नहीं होते है। जनता छोटे-मोटे काम करवाने के लिए सरकारी दफ्तर व नगर निगम में धक्के खाते रहते है। बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ेगी। श्री गर्ग ने कहा कि हरियाणा में नगर निगम व नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया हुआ है। आज खुलेआम नगर निगम में प्रोपर्टी आईडी ठीक करवाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे है। शहरों में सड़के टूटी पड़ी है। सिवरेज व बरसाती नाले बंद पड़े है और सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस का मेयर बनने पर सिवरेज व्यवस्था ठीक करवाई जाएगी। गली मोहल्ले में सीमेंटेड सड़के बनाई जाएगी और सफाई व्यवस्था ठीक की जाएगी। आज बेसहारा गौमाता सड़कों पर धक्के खा रही है। बेसहारा गौमाता से मुक्ति दिलाई जाएगी क्योंकि बेसहारा गाय द्वारा आने-जानों वाले लोगों को टक्कर मारने से कई की मौत भी हो चुकी है। सड़कों पर जो कुत्ते घूम रहे है और जो बन्दरों का आन्तक है उससे मुक्ति दिलाई जाएगी। जनता को अपराध से मुक्ति दिलवाने के लिए शहर, मण्डी व सभी मार्केटों में सीसीटीवी कैमरें लगवाएं जाएगें।


About The Author














